इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश से एक बार फिर से दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अब इस प्रकार का मामला यहां के संतकबीरनगर से सामने आया है।यहां पर लखनऊ में लैब टेक्नीशियन की पढ़ाई कर रही एक युवती से उसके पड़ोस के गांव के युवक द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता बेलहर क्षेत्र निवासी है। आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी भी दी। पुलिस ने संबंध में आरोपी युवक पर दुष्कर्म और उसके भाई-भाभी, मां पर धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है।
खबरों के अनुसार, 25 वर्षीय युवती लखनऊ के एक कॉलेज में लैब टेक्नीशियन की पढ़ाई कर रही है। उसके बगल गांव का बराबर छेड़ता रहता था। इसकी शिकायत उसके पिता से की तो वह बेटे से शादी कराने की बात बोलता था। इसके बाद युवती गोरखपुर में नौकरी करने लगी। जनवरी 2022 में युवक उसके गोरखपुर के किराए के मकान पर पहुंचा।
यहं पर युवक ने कमरे का दरवाजा बंद चाकू के दम पर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। युवक ने युवती के साथ लखनऊ, संतकबीरनगर, गोरखपुर और अपने घर ले जाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
PC:calmatters
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें