विधायक और जिलाधिकारी ने किया ऐतिहासिक पीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर के विकास कार्यों का निरीक्षण
Udaipur Kiran Hindi May 16, 2025 05:42 AM

-प्रस्तावित कार्य मानकानुसार निर्धारित अवधि में पूर्ण कराये: जिलाधिकारी

-552.25 लाख की लागत से ऐतिहासिक पीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर के विकास कार्य

गाजियाबाद, 15 मई . श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में चल रहे विकास कार्यों का विधायक सदर संजीव शर्मा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक व जीडीए सचिव राजेश सिंह ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को मंदिर के कार्यों को समय सीमा व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान मल्टीपरपज हॉल की स्लैब की शटरिंग का कार्य व मन्दिर के मुख्य द्वार पर पत्थर की क्लेडिंग का कार्य प्रगति पर पाया गया.

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्देश दिये कि मन्दिर परिसर में प्रस्तावित समस्त कार्य निर्धारित विशिष्टियों एवं मानकानुसार निर्धारित अवधि में पूर्ण कराये जायें. कार्य को तीव्र प्रगति से पूर्ण कराया जाये एवं सम्पादित कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने की उचित व्यवस्था की जाये.

इस दौरान वर्तमान एवं आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में विधायक सदर संजीव शर्मा, श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज सहित सभी विभागीय उच्च अधिकारियों के साथ मंदिर प्रांगण में बैठक की गयी.

पर्यटन अधिकारी सुरेश रावत व कार्यदायी संस्था के अधिशसी अभियन्ता जे.के. शर्मा ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा इस योजना के लिए 552.25 लाख रुपये स्वीकृत किये गये, जिसके क्रम में कार्यदायी संस्था यू पी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन द्वारा यह कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि परियोजना की स्वीकृत लागत के सापेक्ष मन्दिर के मुख्य द्वार, मल्टीपरपज हॉल, म्यूरल वर्क एवं श्रद्धालुओं हेतु टॉयलेट ब्लाक, बैठने हेतु बेन्चेस व लाईट की व्यवस्था के कार्य कराये जाने प्रस्तावित हैं.

निरीक्षण व बैठक के दौरान एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित जिला प्रशासन, जीडीए, नगर निगम, पर्यटन विभाग, कार्यदायी संस्था के अधिकारी/कर्मचारीगण व मंदिर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

—————

/ फरमान अली

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.