इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की आज के समय में खाते कमाते लोग भी कर्ज के कारण परेशान रहते हैं, वो हमेशा देखते रहते हैं की कैसे भी करके ये कर्जा उतर जाएं। क्योंकि कर्ज केवल आर्थिक बोझ नहीं होता, बल्कि यह मानसिक शांति, पारिवारिक सुख और जीवन की प्रगति को भी प्रभावित करता है। ऐसे में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने एक सरल महाउपाय बताया है, जिसे आप अपनाकर कर्ज उतार सकते है।
क्या हैं उपाय
जानकारी के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा जी कहते हैं कि मंगलवार और बुधवार के दिन कर्ज भूलकर भी नहीं लेना चाहिए क्योंकि इन दो दिनों में लिया गया कर्ज कभी खत्म नहीं होता। इसके साथ ही कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को भगवान शिव को मसूर की दाल चढ़ाते हुए ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम मंत्र का जाप करें।
पके चावल का उपाय
इसके अलावा मंगलवार के दिन शिवलिंग को पके चावल से ढक दो और फिर उसके बाद उस पर 7 बेलपत्र अर्पित करो। ऐसा करने से भी धन से जुड़ी दिक्कतें दूर हो जाएंगी।
हल्दी और इलायची से जुड़ा उपाय
आपको चुटकी भर हल्दी और 2 हरी इलायची की जरूरत पड़ेगी। दोनों इलायची पर हल्दी का लेप लगा लें और अब दो आटे के दीपक लें और उसमें घी डालकर बाती लगा लें। अब पहला दीपक गणेशजी की प्रतिमा के सामने ॐ गं गणपतये नमः मंत्रका जाप करते हुए जलाएं। साथ ही भगवान को एक हरी इलायची भी अर्पित करें और कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें। अब तुलसी के गमले में थोड़ा सा गड्ढा करके वहां दूसरी इलायची को दबा दें और फिर उस इलायची के ऊपर एक दीपक रखकर तुलसी माता के समक्ष ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम या ओम महालक्ष्मी नम मंत्र का 108 बार जाप करें।
pc- abp news
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From [timesnowhindi.com]