Investment In Gold
Gold rates 19 may 2025 : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 580 रुपए बढ़कर 97,030 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 96,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसी के साथ सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 580 रुपए बढ़कर 96,580 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई। इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘इसी समय, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल 4.5 प्रतिशत के करीब पहुंच रहा है, जो शुक्रवार को आई तेजी को और बढ़ा रहा है, जबकि रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग को ‘एएए’ से घटाकर एए1 कर दिया है।’’
ALSO READ:
मेहता ने कहा कि इस कदम से सोने में दिलचस्पी फिर से बढ़ गई है, क्योंकि निवेशक अमेरिकी ‘ट्रेजरी बिलों’ में निवेश कम कर रहे हैं और सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं। इसके अलावा, चांदी 500 रुपए बढ़कर 98,500 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। शुक्रवार को चांदी 98,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 39.05 डॉलर यानी 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,241.82 डॉलर प्रति औंस हो गया। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष, ईबीजी - जिंस और मुद्रा शोध प्रणव मेर ने कहा, ‘‘सप्ताह के दौरान मुख्य ध्यान अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों जैसे कि विनिर्माण, सेवा पीएमआई और आवास आंकड़ों पर होगा। ये आंकड़े अमेरिकी फेडरल रिजर्व के भविष्य के मौद्रिक नीति चक्र के बारे में अधिक स्पष्टता प्रदान करेंगे। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma