इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना
Webdunia Hindi May 22, 2025 07:42 AM

Indore Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के एक कारोबारी संगठन ने बुधवार को घोषणा की कि अगर उसके किसी सदस्य दुकानदार ने चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो उससे 1.11 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। संगठन का मानना है कि चीन और बांग्लादेश में बने कपड़ों का कारोबार भारतीय हितों के खिलाफ है। अब तक शहर के 600 कारोबारियों ने इस संकल्प को अपनी सहमति दी है कि वे चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े नहीं बेचेंगे।

‘इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा, हमारे संगठन का मानना है कि चीन और बांग्लादेश में बने कपड़ों का कारोबार भारतीय हितों के खिलाफ है। इसलिए हमने तय किया है कि अगर हमारा कोई सदस्य दुकानदार इन पड़ोसी देशों में बने कपड़े बेचता पाया गया, तो उससे 1.11 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।

ALSO READ:

उन्होंने कहा कि इस जुर्माने के तहत स्थानीय दुकानदारों से वसूली गई राशि भारतीय सेना के लिए केंद्र सरकार के कोष में जमा की जाएगी। जैन ने कहा कि उनका संगठन भारत में तैयार कपड़े बेचकर स्वदेशी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना चाहता है। उन्होंने बताया कि अब तक शहर के 600 कारोबारियों ने इस संकल्प को अपनी सहमति दी है कि वे चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े नहीं बेचेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.