इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज मुकाबला होगा। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने सामने होगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। इस मैच में हैदराबाद के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन आरसीबी का टॉप-2 का समीकरण जरूर खराब कर सकती है।
वहीं बेंगलुरु की नजरें इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी। दोनों टीमों की बैटिंग यूनिट मजबूत है ऐसे में फैंस को आज एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर का मुकाबला रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए 25 मैचों में से 13 बार हैदराबाद तो 11 मैच बेंगलुरु जीतने में सफल रही है।
PC-indianexpress.com