Himachali Khabar Hindi May 28, 2025 01:42 AM

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मनकापुर से टिकरी के इलाकों के बीच से गुजरने वाली रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य को मंजूरी दे दी है। परियोजना के साथ झिलाही से टिकरी तक वाई आकार में नई रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। इस रेल लाइन का निर्माण हो जाने के बाद रामनगरी अयोध्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तथा प्रयागराज के लिए सीधा रेल सेवा का लाभ मिलेगा। इसी के साथ झिलाहि और टिकरी रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण स्टेशनों की संख्या में आने लग जाएंगे। रेल मंत्रालय द्वारा इस परियोजना के लिए 280 करोड़ 17 लख रुपए बजट निर्धारित कर दिया है।

भारतीय रेल मंत्रालय की तरफ से पूर्व उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के तहत मनकापुर—टिकरी रेल लाइन को डबल पटरी करने के साथ-साथ झिलाहि से टिकरी रेलवे स्टेशनों के मध्य वाई आकार में बाईपास रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। बिछाई जाने वाली इस 28.37 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के लिए बजट निर्धारित कर दिया गया है।

इस रूट पर बाईपास रेल लाइन का निर्माण हो जाने से मनकापुर से इंजन बदलने जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा। साथ ही ट्रेन सीधे अयोध्या वाराणसी और प्रयागराज तक की दूरी नापने लगेगी। जिससे यात्रियों के समय की काफी बचत होगी। साथ ही रेल लाइन के डबल पटरी हो जाने के बाद ट्रेनों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही रामनगरी तक का सफर करने में काफी आसानी होगी। इस परियोजना के माध्यम से देवीपाटन मंडल मुख्यालय के तकरीबन 40 लाख लोगों को सीधा रेल सेवा का लाभ मिलने लगेगा। 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.