20 June Aquarius Rashifal: कुंभ राशि वाले जरूरी निर्णय संभलकर लें, बड़ों की सलाह मानें
TV9 Bharatvarsh June 20, 2025 01:42 PM

20 June Ka Kumbh Rashifal: आज संतान सुख में वृद्धि होगी. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में आ रही बाधा दूर होगी. किसी व्यापारिक मित्र का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. पेंटिंग के कार्य में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा. गायन के क्षेत्र में सक्रियता बढ़ेगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में लोगों को अपने बौद्धिक बल पर ही आपके कार्य पर सफलता एवं सम्मान मिलेगा. फल सब्जी के कारोबार से जुड़े लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा. सामाजिक कार्य में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. किसी महत्वपूर्ण यात्रा पर जाने के योग बनेंगे.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में बहुत अच्छी आय होगी. किसी व्यापारिक योजना के सफल होने के योग बनेंगे. धन संपत्ति विवाद परिवार में वरिष्ठ परियोजनाओं के हस्तक्षेप से निपट जायेगा. और आपको धन संपत्ति प्राप्त हो जाएगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. किसी व्यापारिक विस्तार की योजना के लिए पिता से सहयोग मिलेगा. नाना पक्ष से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. भूमिगत द्रव्यों से धन लाभ होगा. किसी कीमती वस्तु का विशेष ध्यान रखें. चोरी हो सकती है.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज किसी पुराने मित्र को याद करके आपकी आंखें भर आएंगी. प्रेम संबंधों में आपके सरक व्यवहार और मधुर वाणी के कारण अत्यंत निकटता आ जाएगी. आप एक दूसरे के प्रति बहुत ईमानदारी से पेश आएंगे. ईमानदारी एक दूसरे के दिल को छू लेगी. दांपत्य जीवन में अकारण आई दूरियां समाप्त होगी. परिवार में आपके लिए कुछ विशेष व्यवस्थाएं होंगी. जिससे आपको बहुत खुशी होगी. कार्य क्षेत्र में आपके मालिक से अत्यधिक प्रेमपूर्ण व्यवहार पाकर अपने को धन्य समझेंगे.

कैसी रहेगी सेहत?

आज स्वास्थ्य में कोई गंभीर समस्या तो नहीं होगी .लेकिन मन में कोई चिंता एवं तनाव आपको चैन से नहीं बैठने देगा. किसी प्रियजन के स्वास्थ्य के कारण घर से दूर जाना पड़ेगा. परिवार में भी सभी चिंतित रहेंगे. जिससे आपका मन भी खराब हो सकता है. किसी गंभीर रोग के और अधिक गंभीर होने की योग बन सकते हैं. आप नियमित टहलना चालू रखें. योग, ध्यान, प्राणायाम करते रहें.

करें ये खास उपाय

गणेश जी की और माता सरस्वती जी की पूजा करें.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.