अमित शाह छत्तीसगढ़ यात्रा, (आज), रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने नवा रायपुर अटल नगर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) परिसर और एक केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की आधारशिला रखी। अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और मंत्री भी थे। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
एनएफएसयू के निर्माण पर आएगी 400 करोड़ लागत
एनएफएसयू करीब चालीस एकड़ क्षेत्र में लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। अमित शाह नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों के साथ सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर बैठक भी करेंगे। एक अन्य बैठक में वह वामपंथी उग्रवाद पर सुरक्षा की समीक्षा भी करेंगे।
छत्तीसगढ़ में सोमवार को यह है ग्रह मंत्री का कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र का दौरा करेंगे और वहां ग्रामीणों से बातचीत करेंगे। इसके अलावा वह नारायणपुर जिले के इरकभट्टी क्षेत्र में स्थित सीमा सुरक्षा बल के कैंप का भी दौरा करेंगे और जवानों से बातचीत करेंगे।
ये भी पढ़ें : Amit Shah Chhattisgarh Visit: दंतेवाड़ा पहुंचे अमित शाह, बस्तर पंडुम कार्यक्रम में हुए शामिल