श्रावणी मेला के दौरान जमालपुर-सुल्तानगंज, जमालपुर-देवघर एवं गोड्डा-देवघर रूट पर विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी,सुल्तानगंज में सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव
Rahul Mishra (CEO) June 24, 2025 02:26 AM

भारतीय रेलवे:रेलवे की विशेष व्यवस्था के संबंध में डीआरएम शिव मोहन प्रसाद ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान जमालपुर-सुल्तानगंज, जमालपुर-देवघर एवं गोड्डा-देवघर(Jamalpur- Sultanganj ,Jamalpur- devghar ,Gonda devghar रूट पर विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

सुल्तानगंज(Sultanganj) में सभी एक्सप्रेस ट्रेनों (express train)का दो मिनट का ठहराव रहेगा। रेलवे स्टेशन पर 40 camere, 600 यात्रियों की क्षमता वाला विश्राम स्थल( की व्यवस्था रहेगी एवं वच टावर से संपूर्ण रेलवे परिसर(railway parisar)की निगरानी की जाएगी।

सुरक्षा एवं सतर्कता को लेकर आयुक्त ने कहा कि ड्यूटी पर सभी अधिकारी अलर्ट(adhikarik alert) रहेंगे और उनके द्वारा किसी भी काल को तत्काल रिसीव करने के निर्देश दिए गए।

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि सुलतानगंज(Sultanganj) में गुरुवार को कांवरिया, रविवारको डाक बम और सोमवार को स्थानीय श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ रहती है। इन तीन दिनों विशेष सुरक्षा इंतजाम होंगे। Indian railway.

आयुक्त ने तैयारियों को संतोषजनक बताते हुए कार्यों को समय पर पूर्ण करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह मेला देश के महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में से एक है, Indian railway special train.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.