भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों फिल्म परिणय सूत्र की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग के दौरान रानी ने एक वीडियो बनाया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. उस वीडियो में रानी शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के सुपरहिट गाने पर डांस करती दिख रही हैं. रानी अक्सर ऐसा करती हैं. वो अपनी किसी भी फिल्म की शूटिंग के बीच रील्स बनाना नहीं भूलती हैं और उनकी यही अदा फैंस को खूब भाती है. रानी चटर्जी को इंस्टाग्राम पर लाखो लोग फॉलो करते हैं और यही वजह है कि वो उनके लिए सोशल मीडिया पर इतनी एक्टिव रहती हैं.
रानी चटर्जी ने कुछ दिन पहले ही बताया है कि वो फिल्म परिणय सूत्र की शूटिंग कर रही हैं. जब वो इसके पहले फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तब भी अलग-अलग गानों पर रील्स बनाते हुए डांस मूव्स कर रही थीं और उन वीडियोज को फैंस ने ढेर सारा प्यार दिया था. अब नई रील में लाल रंग की साड़ी पहने, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने रानी बिल्कुल नई नवेली दुल्हन दिख रही हैं.
रानी चटर्जी की नई रील हुई वायरलभोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने नई रील शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रानी बनी पारो.’ इसके साथ उन्होंने हैशटैग में अपना नाम, ऑनसेट और परिणय सूत्र लिखा. रानी ने कैप्शन में खुद को पारो इसलिए कहा क्योंकि इस रील में जो गाना प्ले हो रहा है वो फिल्म देवदास का है जिसका नाम ‘बैरी पिया’ है. इस गाने में देवदास (शाहरुख खान) और पारो (ऐश्वर्या राय) नजर आए थे, इसलिए रानी ने खुद को पारो कहा.
View this post on Instagram
A post shared by Rani Chatterjee (@ranichatterjeeofficial)
इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में ज्यादातर फैंस ने उन्हें हार्ट इमोजी भेजी है. वहीं एक फैन ने लिखा, ‘आपकी एक्टिंग का तो कोई जवाब नहीं रानी जी’. वहीं किसी दूसरे ने लिखा, ‘आप हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एकलौती रानी.’ एक ने तो ये लिख दिया कि आप जितनी सुंदर हैं, उतना ही खूबसूरत आपका डांस भी है. इसी तरह रानी के फैंस लगातार इसपर उनकी तारीफ कर रहे हैं. इस गाने में रानी सच में खूबसूरत दिख रही हैं जैसे कोई सुहागिन महिला हो, हालांकि रानी का ये गेटअप उनकी फिल्म परिणय सूत्र से है.