Weather: उत्तर भारत में लगातार बारिश से जनजीवन बाधित, हिमाचल में 4 जगह फटे बादल, कई लोग लापता, घर और वाहन बहे
sabkuchgyan July 01, 2025 02:26 PM

Weather: उत्तर भारत में लगातार बारिश से जनजीवन बाधित, हिमाचल में 4 जगह फटे बादल, कई लोग लापता, घर और वाहन बहे

Toda Weather Update, (News), नई दिल्ली/शिमला: हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड सहित समूचे उत्तर भारत में लगातार हो रही तेज बारिश कई लोगों के आफत बन गई है। हिमाचल में हो रही मूसलाधार के साथ बादल फटने की घटनाओं ने संकट और बढ़ा दिया है। राज्य के मंडी जिले में सोमवार रात को 3 से 4 जगह बादल फटने की घटनाएं हुई हैं जिससे भारी नुकसान हुआ है। कुछ लोग लापता बताए गए हैं। मौसम विभाग कें अनुसार अभी ऐसे मौसम से राहत के कोई आसार नहीं हैं।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, और छत्तीसगढ़ सहित मैदानी इलाकों के लोगों को बाढ़ से सतर्क रहने को कहा है। हिमाचल के मंडी जिले में धर्मपुर व करसोग के अलावा दो अन्य जगह बादल फटे हैं। इन घटनाओं में दो लोगों की की मौत हो गई और करसोग में सात लोग के लापता हैं। कुछ वाहनों व घरों के भी पानी के बहाव के साथ बह जाने की सूचना है। कुछ लोगों को बचावकर्मियोंने सेफ जगह पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें : Haryana Weather Update: हरियाणा के 5 जिलों में हुई बारिश

  • टैग

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.