एयर कंडीशनर सुरक्षा युक्तियाँ: मॉनसून आते ही जहां एक ओर चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलती है, वहीं दूसरी ओर ‘उमस’ (Humidity) लोगों की परेशानी बढ़ा देती है. इसी वजह से कई लोग बरसात में भी एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस मौसम में AC चलाने का तरीका गर्मियों से अलग होता है.
अगर आप थोड़ी सी भी लापरवाही करते हैं, तो ना सिर्फ बिजली का बिल बढ़ता है, बल्कि आपकी सेहत और महंगा AC भी खतरे में पड़ सकता है. जानिए ऐसी 5 सामान्य लेकिन खतरनाक गलतियों के बारे में, जिनसे बचकर आप मॉनसून में AC का सुरक्षित और स्मार्ट इस्तेमाल कर सकते हैं.
ज्यादा ठंडा कमरा बना सकता है बीमार गर्मियों में आमतौर पर लोग AC को 18-20 डिग्री पर चलाते हैं, लेकिन मॉनसून में ऐसा करना बिल्कुल गलत है. बारिश के मौसम में बाहर का तापमान पहले से ही कम होता है, ऐसे में बहुत कम तापमान पर AC चलाने से कमरे का वातावरण अस्वस्थ हो सकता है. इससे सर्दी, जुकाम और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
AC का तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखें. इससे कमरे में ठंडक भी बनी रहेगी और बिजली की खपत भी कम होगी.
सिर्फ कूल मोड ही नहीं होता हर मौसम में कारगर अधिकतर लोग AC को हमेशा ‘Cool Mode’ पर ही चलाते हैं, लेकिन मॉनसून के लिए ‘Dry Mode’ या ‘Monsoon Mode’ ज्यादा उपयोगी होता है.
यह मोड कमरे से अतिरिक्त नमी सोखता है और कम तापमान पर भी बेहतर कूलिंग देता है. इससे चिपचिपी गर्मी से राहत मिलती है और बिजली की खपत भी घटती है.
इस मोड को आप AC रिमोट पर ‘Water Droplet’ (पानी की बूंद) के आइकन से पहचान सकते हैं.
मॉनसून में सबसे बड़ी लापरवाही अगर बाहर तेज बारिश हो रही हो या बिजली कड़क रही हो, तो AC चलाना जोखिम भरा है.
पानी आउटडोर यूनिट में घुस सकता है, जिससे वायरिंग और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट खराब हो सकते हैं. साथ ही, बिजली गिरने या वोल्टेज फ्लक्चुएशन से AC का सर्किट बोर्ड जल सकता है.
केवल रिमोट से बंद न करें, बल्कि मेन स्विच या स्टेबलाइजर से भी पावर सप्लाई पूरी तरह बंद करें.
गंदे फिल्टर बना सकते हैं AC को कमज़ोर मॉनसून में हवा में मौजूद नमी और धूल मिलकर AC के फिल्टर और ब्लोअर में जम जाती है. यदि इनकी समय-समय पर सफाई न की जाए तो एयरफ्लो प्रभावित होता है, जिससे AC की कूलिंग घटती है और बिजली खर्च बढ़ता है.
हर 15-20 दिन में फिल्टर को निकालकर पानी से धोएं और सुखाकर वापस लगाएं. ब्लोअर को सॉफ्ट ब्रश से धीरे-धीरे साफ करें.
स्टैंडबाय मोड में भी हो सकता है नुकसान अधिकतर लोग AC को रिमोट से बंद कर देते हैं, लेकिन इससे वह पूरी तरह बंद नहीं होता.
मॉनसून में वोल्टेज उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है, जिससे AC स्टैंडबाय मोड में भी क्षतिग्रस्त हो सकता है.
AC का इस्तेमाल न होने पर हमेशा मेन स्विच से पावर कट करें. इससे महंगे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की सुरक्षा सुनिश्चित होती है.
मॉनसून में अगर आप थोड़ी सी समझदारी दिखाएं, तो AC से ना सिर्फ बेहतर कूलिंग मिल सकती है, बल्कि सेहत, बिजली बिल और मशीन की उम्र भी सुरक्षित रहती है.
इन 5 सामान्य लेकिन अहम गलतियों से बचकर आप इस बरसात में ठंडक का मजा भी ले सकते हैं और खतरे से भी बच सकते हैं.