बॉलीवुड में कई कॉमेडियन मेल हैं, जिनमें कई एक्टर्स के नाम आप गिन सकते हैं. लेकिन जब फीमेल कॉमेडियन की बात करें तो मुश्किल से आप दो या तीन नाम ही गिन सकते हैं. उन कुछ नामों में भारती सिंह का नाम भी आता है, जो इंडस्ट्री की बेहतरीन कॉमेडियन हैं. भारती सिंह एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं और जीरो से अपने करियर की शुरुआत की थी. आज भारती सिंह करोड़ों की मालकिन हैं और एक शो के लाखों रुपये फीस लेतीं हैं. भारती सिंह शोज, फिल्में और यूट्यूब चैनल के जरिए कमाई करती हैं.
3 जुलाई 1984 को पंजाब के अमृतसर में जन्मीं भारती सिंह के पिता के फोरफादर नेपाली थे. लेकिन इनके पिता पंजाब के अमृतसर में आकर बस गए थे और उनका निधन भी तब हुआ जब भारती 2 साल की थीं. भारती सिंह की एक बहन और एक भाई हैं. भारती सिंह ने अमृतसर के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और उसी समय से कॉमेडी करती आ रही हैं. इन्होंने अपना करियर कहां से शुरू किया था, आइए बताते हैं.
किस शो से शुरू हुआ था भारती सिंह का करियर?2005 में स्टार वन पर ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ आया था, जिसमें बतौर कंटेस्टेंट भारती सिंह भी आई थीं. इसी शो में कपिल शर्मा, राजीव ठाकुर समेत कई दूसरे कॉमेडियन भी आए थे. भारती सिंह इसी शो में लल्ली बनकर छा गई थीं और आज भी वो इस किरदार के लिए फेमस हैं. इस शो के बाद भारती सिंह कॉमेडी सर्कस में आईं और अलग-अलग किरदारों से लोगों को खूब हंसाया. इसके बाद भारती सिंह ने कृष्णा अभिषेक के साथ कॉमेडी नाइट्स बचाओ को भी होस्ट किया था.
View this post on Instagram
A post shared by Bharti Siingh (@bharti.laughterqueen)
धीरे-धीरे भारती सिंह छाने लगीं और सभी उनकी बेहतरीन कॉमेडी के लिए उन्हें जानने लगे. इसके बाद भारती सिंह ने ‘नच बलिए’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे शोज को भी होस्ट किया है. भारती सिंह कई पंजाबी और हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. इन दिनों भारती सिंह ‘लाफ्टर शेफ 2’ की होस्ट के तौर पर नजर आ रही हैं और इसके साथ ही यूट्यूब पर उनके व्लॉग्स भी खूब देखे जाते हैं.
भारती सिंह की शादी और बच्चे3 दिसंबर 2017 को भारती सिंह ने हर्ष लिम्बाचिया के साथ शादी की थी, जिन्हें कुछ साल उन्होंने डेट भी किया. हर्ष और भारती का एक बेटा 2022 में हुआ था जिसका नाम लक्ष्य सिंह है और उसका निकनेम गोला है. भारती सिंह अब यूट्यूब पर अपने पति के साथ पॉडकास्ट भी चलाती हैं और कई शोज भी उनके साथ होस्ट कर चुकी हैं. भारती सिंह आज मुंबई के एक आलीशान फ्लैट में रहती हैं और इंडस्ट्री में अच्छा खासा काम कर रही हैं.