वाह भाई वाह. मान गए अश्विन. निभा दी TNPL 2025 में अपनी टीम डिंडीगुल के लिए सबसे बड़ी भूमिका. ये हुई ना कप्तानों वाली बात. कहते हैं जब मंच बड़ा होता है, तभी परफॉर्मेन्स देने का भी मजा होता है. अश्विन ने भी उसी बड़े मंच का फायदा उठाया है. TNPL 2025 के एलिमिनेटर मैच जैसे बड़े मौके पर कप्तान होने के नाते उन्होंने अपनी टीम को वाकई फ्रंट से लीड किया है. जब पहले उन्होंने ऐसे गेंद से किया तो हैरानी नहीं हुई क्योंकि उसके तो वो मास्टर हैं ही. लेकिन जो बल्ले से उन्होंने तूफान मचाया, उस देखकर भइया सचमें मजा आ गया.
बल्ले से पहले अश्विन ने गेंद से बरपाया कहरअश्विन ने TNPL 2025 में अपनी सबसे बड़ी पारी खेली है. वो भी सिर्फ 48 गेंदों का सामना करते हुए. हालांकि, इस पारी की बात करें उससे पहले जरा अश्विन के गेंद से मचाए गदर के बारे में जान लीजिए. TNPL 2025 में 2 जुलाई को डिंडीगुल और चोलाज के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया. इस मैच में ट्रिची ग्रैंड चोलाज ने पहले बैटिंग की. मगर वो 20 ओवर में 150 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. ऐसा इसलिए क्योंकि अश्विन की कमान में डिंडीगुल के गेंदबाजों ने उन पर नकेल कसे रखी.
चोलाज ने 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 140 रन बनाए. इन 9 विकेटों में 3 विकेट अकेले कप्तान अश्विन के रहे. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देते हुए ये 3 विकेट लिए और मैच में अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे. TNPL 2025 में अश्विन का ये दूसरा बेस्ट बॉलिंग फीगर है. इससे पहले वो 22 रन देकर भी 3 विकेट ले चुके हैं.
13 छक्के… बल्ले से 48 गेंदों में मचाया तूफान!अब मैच बड़ा था. मामला एलिमिनेट होने या फिर फाइनल की ओर कदम बढ़ाने से जुड़ा था. तो ऐसे में भला अश्विन सिर्फ गेंद से कहर बरपाकर कहां मानने वाले थे. ऐसे में जब 141 रन का लक्ष्य मिला तो उसे चेज करने के दौरान अश्विन ने अपने बल्ले का जौहर भी खूब दिखाया. अश्विन ने डिंडीगुल के लिए पारी की शुरुआत की और सिर्फ 48 गेंदों में ही इतने रन ठोक दिए कि ये इनिंग TNPL 2025 में उनकी सबसे बड़ी पारी की वजह बन गई.
अश्विन ने 48 गेंदों पर 83 रन बनाए, जो कि TNPL 2025 में खेली उनकी सबसे बड़ी पारी है. 172 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. इन 3 छक्कों के साथ अश्विन के TNPL 2025 में जमाए कुल छक्कों की संख्या 13 हो गई है. वहीं उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में भी अपना नाम शामिल करा लिया है. अश्विन के TNPL 2025 में अब 8 मैचों के बाद 13 छक्के और 31 चौकों के साथ 275 रन हैं.
क्वालिफायर 2 में टीम, अश्विन बने हीरोअश्विन की कप्तानी पारी की बदौलत उनकी टीम डिंडीगुल ने चोलाज को 20 गेंद पहले ही 6 विकेट से हरा दिया और एलिमिनेटर मुकाबला जीत लिया. इस मैच को जीतते ही उनकी टीम क्वालिफायर 2 में पहुंच गई है. डिंडीगुल को एलिमिनेटर जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया.