जंगल के खतरनाक शिकारियों का जिक्र होते ही जहन में सबसे पहला ख्याल बिग कैट्स का आता है. बाघ, शेर और तेंदुए जंगल के शातिर शिकारी माने जाते हैं, ये जीव ऐसे हैं जो पलक झपकते ही किसी काम तमाम कर सकते हैं. इनके निकलते ही सब अपनी जगह स्थिर हो जाते हैं. ऐसे में क्या हो जब कोई छोटा परिंदा बाघ की ताकत तो चैलेंज कर दे. सुनने में आपको ये बात थोड़ी अजीब जरूर लग सकती है लेकिन ये पूरी तरीके से एकदम सच है…जहां एक बत्तख ने बाघ को अपनी ताकत ऐसी दिखाई कि उसका सिर ही घूम गया.
कहते हैं कि हर जीव को प्रकृति ने कुछ खास ताकत दी होती है, जिसका इस्तेमाल वो अपनी जान बचाने के लिए करता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां बत्तख ने बाघ को ऐसा चखमा दिया कि वो सोच में पड़ गया. इस वीडियो को देखने के बाद एक बात तो कही जा सकती है कि पानी में रहने वाला डुबकी लगाने में उस्ताद होता है…फिर चाहे वो जीव कैसा भी क्यों ना हो!
यहां देखिए वीडियो
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Vikash Kirar (@vikash_kirar_161214) द्वारा साझा की गई पोस्ट
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघ बत्तख को देखकर उसके पास आ जाता है और पूरी कोशिश करता है कि बत्तख को इसकी भनक ना लगे. लेकिन यहां बत्तख को उसकी चाल के बारे में पहले ही पता लग जाता है और वो जब उसका शिकार करने जाता है तो आसानी से ये परिंदा उसे चकमा दे देता है. बाघ बत्तख के पास पहुंचते हैं वो पानी में डुबकी लगा देती है और दूसरी जगह से बाहर निकलती है. इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि इनके बीच लुका-छुपी का खेल चल रहा हो
इस वीडियो को इंस्टा पर ranjeetraiderr15 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं और इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यही कारण है कि सड़क पर रफ्तार एक राइडर का सबसे बड़ा दुश्मन है. वहीं दूसरे ने लिखा कि क्या बेवकूफ है ये बंदा! एक अन्य ने लिखा कि स्टाइल मारने की कोशिश कर रहा था और अब इसके साथ खेल हो गया.