WAR 2 ने एक झटके में कमा लिए 80 करोड़! रिलीज से पहले ही ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की हो गई मौज
TV9 Bharatvarsh July 02, 2025 06:42 PM

इस साल की मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर WAR 2 का नाम है. इस फिल्म का हर किसी को इंतजार है. YRF ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. 14 अगस्त को ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इसी बीच पता चला है कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले ही करोड़ों का कारोबार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार ‘वॉर 2’ के तेलुगु थिएट्रिकल राइट्स 80 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं.

गुल्टे की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रोड्यूसर नागा वामसी की सीथारा एंटरटेनमेंट ने तेलुगु भाषी राज्यों के लिए राइट्स खरीदे हैं. पहले, यशराज फिल्म्स उस क्षेत्र में फिल्म की रिलीज को संभालने की प्लानिंग कर रहा था, लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं, जूनियर एनटीआर की तेलुगु राज्यों में बड़ी फैन फॉलोइंग है, इसलिए उन्होंने लोकल डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है.

मेकर्स ने लगाई थी 100 करोड़ की बोली

रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने पहले राइट्स के लिए 100 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन डील 80 करोड़ रुपये पर फाइनल हुई. यह पहली बार नहीं है जब सिथारा एंटरटेनमेंट ने जूनियर एनटीआर पर बड़ा दांव लगाया है, उन्होंने जान्हवी कपूर के साथ उनकी फिल्म देवरा के तेलुगु राइट्स 120 करोड़ रुपये में खरीदे थे. ‘वॉर 2’ की बात करें, तो ये साल 2019 में आई ‘वॉर’ का सीक्वल है. इसके अलावा ये YRF स्पाई यूनिवर्स का भी हिस्सा है.

‘वॉर 2’ को लेकर एक्साइटेड हैं फैन्स

मेकर्स ने हाल ही में जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर फिल्म का टीज़र जारी किया. इसके अलावा ऋतिक, एनटीआर और कियारा आडवाणी के किरदार के पोस्टर भी शेयर किए जा चुके हैं. फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. टीज़र को यशराज फिल्म्स (YRF) ने 20 मई को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर स्पेशल गिफ्ट के रूप में शेयर किया था. फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के बीच दमदार एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलने वाला है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.