कोरबा में शहर की स्वच्छता व सफाई कार्यों का बनेगा मास्टर प्लान
Udaipur Kiran Hindi July 02, 2025 07:42 PM

कोरबा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोरबा शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई कार्य हेतु मास्टर प्लान तैयार होगा, एक सप्ताह के अंदर योजना को अंतिम रूप देकर एक बेहतर प्लानिंग के तहत सफाई कार्य कराए जाएंगे, वहीं सफाई कार्ये की वैज्ञानिक तरीकें से मानीटरिंग होगी, जिसके धरातलीय स्तर पर सकारात्मक परिणाम दिखेंगे। आज मंगलवार को आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, निरीक्षकों व सफाई कार्य एजेंसियों की बैठक लेकर सफाई व्यवस्था का मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, शहर की स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है, अतः समस्त जिम्मेदार अब अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे, उन्होने कहा कि सफाई कार्ये में लापरवाही कदापि स्वीकार्य नहीं होगी।

बैठक के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने निर्देशित करते हुए कहा कि, अब कोरबा में सफाई का कार्य पूर्णतः योजनाबद्ध तरीके से होगा, इस हेतु तत्काल एक त्रुटिरहित मास्टर प्लान तैयार करें, यह योजना एक सप्ताह के अंदर तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत करें।

आयुक्त ने कहा कि, प्रातः 6 बजे से 12 बजे तक सफाई के कार्य हों, इसके बाद निरंतर मानीटरिंग जारी रखें तथा जो भी व्यक्ति सड़क, नाली या सार्वजनिक स्थान पर कचरा डालते पाया जाए उस पर अर्थदण्ड लगाएं तथा नियमों के तहत अन्य आवश्यक कार्यवाही करें।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.