मानसून में भूल कर भी हिमाचल प्रदेश की ओर रुख न करें. इस मौसम में हिमाचल में जोरदार बारिश होती है , जिसकी वजह से वहां लैंडस्लाइड और बादल फटने तक की घटनाएं होती हैं. इस समय में भी हिमाचल में उफान अपने चरम पर है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में तो बादल फटने जैसी खबरें भी सामने आ रही हैं, जिसकी वजह से वहां के हालात काफी खराब हैं. ऐसे में हिमाचल की ट्रिप करना खतरे से खाली नहीं है. (Credit: monkblogger_official)
शिमला की खूबसूरती बारिश में और भी बढ़ जाती है, लेकिन इस सीजन में यहां की सड़कें खतरनाक हो जाती हैं. कई बार पहाड़ियों से मलबा गिरता है और रास्ते बंद हो जाते हैं. साथ ही, ट्रैफिक और भीड़भाड़ भी बढ़ जाती है, जिससे ट्रैवलिंग में परेशानी होती है. मानसून में शिमाल जाने भी अच्छा डिशिजन नहीं होगा. (Credit: gedi_.route)
उत्तरकाशी एक धार्मिक और ट्रैकिंग डेस्टिनेशन है, लेकिन मानसून में यहां भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा बना रहता है. कई बार नदियां उफान पर आ जाती हैं. इस मौमस में सड़कों पर जाम भी खूब मिलता है जो आपका काफी समय बर्बाद कर सकता है. यह जगह भले ही शांत हो, लेकिन मानसून में यहां ट्रैवल करना रिस्की हो सकता है. (Credit: stories_by_harshnainwal)
ऋषिकेश में मानसून के दौरान गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है. ऐसे में राफ्टिंग जैसी एक्टिविटी बंद हो जाती हैं और कई बार बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं. बारिश में यहां की फिसलन भरी गलियां और रास्ते टूरिस्ट के लिए मुसीबत बन सकते हैं. ऐसे में मानसून में ऋषिकेश जाने का भी प्लान न बनाएं. (Credit: thakurthisside)
मनाली एक फेवरेट हिल स्टेशन है, लेकिन मानसून में यहां का मौसम बहुत अजीब हो जाता है. लगातार बारिश के कारण लैंडस्लाइड्स और ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो जाती है. साथ ही, होटल्स तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे बारिश के मौसम में मनाली जाना आपकी यात्रा को सफल नहीं बना पाएगा. (Credit: filtersandpixels)