श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की शुरुआत 2 जुलाई से हुई. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ श्रीलंका ने वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. मैच के दौरान एक अजीब वाकया हुआ, जिससे मैदान में मौजूद सभी लोग चौंक गए. बांग्लादेश की पारी के दौरान तीसरे ओवर में एक सांप मैदान में घुस आया. इससे वहां पर हड़कंप मच गया. इस वजह से कुछ देर के लिए मैच को रोक देना पड़ा. जब सांप मैदान से बाहर चला गया. इसके बाद मैच दोबारा शुरू हुआ. क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया इसे ‘डर्बी नागिन’ से पुकार रहे हैं.
जब मैदान में घुस आया सांपपहले वनडे मैच में कप्तान चरिथ असलंका की शानदार शतक (106 रन) के बावजूद श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 244 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की पारी के दौरान एक अजीब वाकया हुआ, जिसकी वजह से कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद के दौरान एक सांप मैदान में घुस आया.
इस दौरान असिथा फर्नांडो गेंदबाजी कर रहे थे. सांप को देखकर सभी खिलाड़ी डर गए. इसकी वजह से कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सांप को किसी तरह से मैदान से बाहर खदेड़ा. सोशल मीडिया पर इस सांप को र्बी नागिन’ नाम दिया गया है. इससे पहले पिछले साल भी इसी मैदान पर कुछ इसी तरह का वाकया हुआ था.
श्रीलंका प्रीमियर लीग के दौरान मैदान में घुस आए थे सांपSnake in Ground During Sri Lanka Bangladesh 1st ODI in Colombo. pic.twitter.com/McmYPRHnp3
— Sohail Imran (@sohailimrangeo)
पिछले साल आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ही श्रीलंका प्रीमियर लीग के दौरान कुछ मैचों में सांप मैदान में घुस आए थे. इसकी वजह से कुछ देर के लिए खेल को रोक देना पड़ा था. कोलंबो में मैच के दौरान सांपों का घुस आना एक परंपरा बनता जा रहा है.
गॉल टेस्ट मैच में हुआ था अजीब वाकयाश्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान एक सपेरा दो नाग और एक बंदर को लेकर मैच देखने के लिए आ गया था. वो बीन बजाकर सांपों को नियंत्रित करते हुए श्रीलंका और बांग्लादेश की जंग को बड़े ध्यान से देख रहा था. सपेरे ने अपने हाथ में एक सांप को आराम से पकड़ा हुआ भी था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
क्या रहा पहले वनडे मैच का हाल?A Snake Charmer in Galle watching Sri Lanka Vs Bangladesh with Snakes and Monkey. pic.twitter.com/bcXmA6caUh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra)
245 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 35.5 ओवर में केवल 167 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. बांग्लादेश की ओर से तंजीद हसन (62) और जाकिर अली (51) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इस तरह श्रीलंका ने बांग्लादेश को 77 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.