एसडीएम ने की शराब की दुकान में मारा छापा
Udaipur Kiran Hindi July 03, 2025 09:42 PM

नैनीताल, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के भीमताल क्षेत्र में शराब की दुकानों में उपभोक्ताओं से अधिकतम मूल्य से अधिक राशि वसूले जाने की लगातार मिल रही शिकायतों पर उप जिलाधिकारी नवाजिश खलिक ने स्वयं ग्राहक बनकर एक दुकान में छापामार कार्रवाई की।

इस दौरान उन्होंने शराब की एक बोतल खरीदते हुए ओवर रेटिंग की पुष्टि की और मौके पर ही दुकान का निरीक्षण कर अनियमितताओं का भंडाफोड़ किया। खलिक ने बताया कि जिलाधिकारी वंदना ने उप जिलाधिकारी को जांच कर वस्तुस्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए थे। निर्देशों का अनुपालन करते हुए उन्होंने बिना पूर्व सूचना के छापा मारते हुए स्वयं को सामान्य ग्राहक के रूप में प्रस्तुत किया और बोतल पर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य चुकाने पर जब सेल्समैन से प्रश्न किया, तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।

इसके बाद उन्होंने अपना पद उजागर कर दस्तावेजों की जांच की, जिसमें स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं पाया गया और कार्ड स्वाइप पर उपभोक्ताओं से अवैध रूप से अतिरिक्त शुल्क लिया जाना भी सामने आया। छापे के दौरान की गई पूरी कार्रवाई वीडियो में रिकॉर्ड की गई और इसके साथ ही संबंधित कर्मचारियों से जवाब-तलब कर रिपोर्ट जिलाधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी को सौंप दी गई है।

उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अधिक मूल्य वसूलना कानूनी अपराध है, और भविष्य में इस प्रकार की शिकायतें सामने आने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से शराब व्यापारियों में हड़कंप मच गया, जबकि उपभोक्ताओं व स्थानीय नागरिकों में प्रशासन की तत्परता को लेकर संतोष व्यक्त किया गया है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस प्रकार की सक्रियता से दुकानों में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगेगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.