देश की सबसे महंगी शेयर प्राइस वाली कंपनी देने जा रही है हर शेयर पर ₹229 का डिविडेंड, जानिए कैसे मिलेगा?
et July 03, 2025 09:42 PM
नई दिल्ली: टायर मैन्युफैक्चरर और भारत का सबसे महंगा स्टॉक प्राइस होने का खिताब रखने वाली एमआरएफ लिमिटेड के शेयर गुरुवार के दिन फिर से दलाल स्ट्रीट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। एमआरएफ लिमिटेड ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए घोषित किए गए अपने फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है। एमआरएफ कंपनी ने बीते मई महीने के दौरान 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले एमआरएफ के हर एक शेयर पर 229 रुपए का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया था। जिसकी अब रिकॉर्ड डेट की भी जानकारी दे दी गई है।



कैसे मिलेगा डिविडेंड?एमआरएफ ने अपने 229 रुपए के फाइनल डिविडेंड के लिए 18 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है। यानी जो इन्वेस्टर्स 18 जुलाई तक एमआरएफ कंपनी के शेयर को अपने डिमैट अकाउंट में होल्ड किए रहेंगे उनको 229 रुपए के फाइनल डिविडेंड के लिए काबिल माना जाएगा। ध्यान रहे भारत में शेयर सेटलमेंट टी प्लस वन के आधार पर होता है अगर आप 17 जुलाई को एमआरएफ कंपनी का शेयर Buy करेंगे तो आपके डिमैट अकाउंट में 18 जुलाई को यह शेयर पहुंचेगा। सरल शब्दों में कहें तो मतलब यह है कि आपको 18 जुलाई से पहले एमआरएफ कंपनी का शेयर खरीदना है। अगर डिविडेंड पाने की चाहत है तो।



एमआरएफ का शेयर कितना महंगा?डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट के ऐलान के बाद गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र में एमआरएफ कंपनी के शेयरों में इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ते हुए नजर आई है जिसके चलते सुबह के सत्र में एमआरएफ कंपनी का शेयर 1.95% की तेजी के साथ 148075 रुपए पर पहुंच गया है।



एमआरएफ कंपनी का शेयर पिछले एक साल में निवेशकों को 12% का रिटर्न दिया है। खास बात साल 2025 में यह शेयर अब तक 18% का रिटर्न दे चुका है वहीं पिछले 3 महीने से एमआरएफ के शेयर में 26% की बड़ी तेजी देखने को मिली है वहीं पिछले 1 महीने में शेयर में करीब 5% का पॉजिटिव मोमेंटम देखने को मिला है। एमआरएफ शेयर का 52 वीक का लेवल 148075 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 102124 रुपए है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)



© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.