अंपायर फिर हुआ मेहरबान... अब इस अंग्रेज को बचाया, नहीं तो दूसरे दिन ही पक्की थी भारत की जीत
Newshimachali Hindi July 04, 2025 10:42 AM

भारतीय क्रिकेट टीम का सामना एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ हो रहा है। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने बोर्ड पर 587 रन टांग दिए। जवाब में जब इंग्लैंड की टीम बैटिंग करने आई तो टीम इंडिया के गेंदबाजों ने उस पर हमला बोल दिया।

इंग्लैंड की टीम ने अपने 3 विकेट जल्दी जल्दी खो दिए लेकिन अंपायर ने उसे एक और बड़ा झटका लगने से बचा लिया।

अंपायर ने हैरी ब्रूक को बचाया

इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने सिर्फ 25 रन पर इंग्लैंड के तीन विकेट गिरा दिए थे। लेकिन इसके बाद अंपायर के एक फैसले के चलते इंग्लैंड की टीम को चौथा झटका लगने से बच गया। हुआ यूं कि इंग्लैंड की पारी का 10वां ओवर मोहम्मद सिराज फेंकने आए। तभी उन्होंने अपने ओवर की पहली ही गेंद हैरी ब्रूक के पैड पर दे मारी। गेंद ने अचानक से टप्पा खाने के बाद कांटा बदल दिया।

सीम से गेंद सीधा अंदर आई और ब्रूक के पैड पर आ लगी। ब्रूक के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। लेकिन इसके बावजूद भी अंपायर ने उंगली खड़ी नहीं की। इसी के चलते टीम के कप्तान शुभमन गिल ने रिव्यू ले लिया। मामला तीसरे अंपायर के पास पहुंचा और उसमें पता लगा कि हैरी ब्रूक अंपायर्स कॉल के चलते अपना विकेट बचा गए। यानी अगर मैदान अंपायर ने उंगली उठा दी होती तो ब्रूक को वापस लौटना पड़ जाता।

इंग्लैंड ने जल्दी खोए तीन विकेट

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने अपने तीन विकेट बहुत जल्दी-जल्दी खो दिए। इंग्लैंड का पहला विकेट बेन डकेट के रूप में गिरा। डकेट को आकाशदीप ने बिना खाता खोले आउट कर दिया। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने ऑली पोप को भी आउट किया। इंग्लैंड की टीम को तीसरा झटका 25 रन के स्कोर पर लगा जब जैक क्राउली 19 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार बन गए।
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.