IND vs ENG 2nd Test: भारत ने गिल के ऐतिहासिक दोहरे शतक के दम पर पहली पारी में ठोके 587 रन, इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर ढहा
CricketnMore-Hindi July 04, 2025 10:42 AM

IND vs ENG 2nd Test Day 2 Highlights: बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने शुभमन गिल की ऐतिहासिक 269 रन की पारी के दम पर पहली पारी में 587 रन बनाए। गिल टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बने। जडेजा ने 89 और वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रन की अहम पारियां खेलीं। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे दिन के स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 77 रन बनाए। एजबेस्टन के मैदान पर खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में दम दिखाया। शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी और भारतीय गेंदबाज़ों के शुरुआती झटकों ने टीम इंडिया को पूरी तरह से मैच में आगे कर दिया है। दूसरे दिन भारत ने 310/5 से आगे खेलना शुरू किया और शुभमन गिल ने 114 से आगे बढ़ते हुए 269 रन बनाए। यह किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई सबसे बड़ी पारी है। गिल ने इस पारी में क्लास और धैर्य दोनों का शानदार प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा ने भी 89 रन की अहम पारी खेली, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रन बनाए। भारत की पहली पारी 587 रन पर समाप्त हुई। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 3 विकेट झटके, जबकि क्रिस वोक्स और जोश टंग को 2-2 सफलता मिली। कार्स, रूट और स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। जैक क्रॉली (19), बेन डकेट (0) और ओली पोप (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए। भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाज़ी की और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि जो रूट (18*) और हैरी ब्रूक (30*) ने मिलकर पारी को थोड़ा स्थिर किया और स्टंप्स तक टीम को 77/3 तक पहुंचाया। भारत की ओर से आकाशदीप ने बेन डकेट और ओली पोप के रुप में अपने दूसरे ही ओवर में शुरुआती दो विकेट झटके, बहीं मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली का विकेट झटका। Also Read: LIVE Cricket Score अब तीसरे दिन भारत की कोशिश इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑलआउट कर फॉलोऑन का विकल्प तलाशने की होगी, जबकि इंग्लैंड को वापसी के लिए लंबी साझेदारियों की जरूरत है।