अपना दल सोनेलाल में आशीष पटेल का कद घटा, बनाये गये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
Udaipur Kiran Hindi July 04, 2025 06:42 PM

लखनऊ, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपना दल सोनेलाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के भीतर बड़ा फेरबदल करते हुए अभी तक कार्यकारी अध्यक्ष रहे आशीष पटेल के कद को घटाते हुए उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया है। आशीष पटेल के कद घटने के पीछे पार्टी में कई पदाधिकारियों के बगावती स्वर को वजह बतायी जा रही है। बता दें कि आशीष पटेल इस वक्त अपना दल सोनेलाल के कोटे से उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी है।

अपना दल सोनेलाल के राष्ट्रीय सचिव मुख्यालय मुन्नर प्रजापति ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि माता बदल तिवारी को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। के.के. पटेल को राष्ट्रीय महासचिव, राकेश यादव को राष्ट्रीय सचिव, अल्का पटेल को राष्ट्रीय सचिव, पप्पू माली को राष्ट्रीय सचिव, डॉ.अमित पटेल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, रेखा वर्मा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.