एक्सिस सिक्योरिटीज की नजर में ये 8 लार्जकैप स्टॉक्स निवेश के नजरिए से भरोसेमंद! लिस्ट में कई बड़े दिग्गज शामिल

नई दिल्ली: शुक्रवार के दिन सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही तेजी के साथ कारोबार करके बंद हुए हैं। अगर आप बाजार के तेजी भरे माहौल के बीच में लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो आपको मशहूर ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज द्वारा सुझाए गए इन आठ स्टॉक्स पर अपनी नजर रखनी चाहिए। ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि ये 8 कंपनियां मजबूत अर्निंग के साथ, अच्छी बैलेंस शीट और अपने सेक्टर में अच्छा परफॉर्मेंस करने वाली कंपनियां हैं।
बजाज फाइनेंस एक्सिस सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने बजाज फाइनेंस के शेयर पर 1050 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है। शेयर अपने मौजूदा भाव 937 रुपए से 12% ऊपर जा सकता है
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शेयरएक्सिस बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर को टॉप पसंदीदा शेयर के तौर पर चुना है और इस शेयर पर 1025
रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है यानी शेयर से करीब 25% तेजी की उम्मीद है। ब्रोकरेज बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ की वजह उत्साहित है।
वरुण बेवरेजेस शेयरपेप्सी की बॉटलिंग करने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेस के शेयर पर एक्सिस सिक्योरिटीज ने 650 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है जो शेयर के करंट लेवल 458 रुपए से करीब 42% की तेजी की संभावना की ओर इशारा कर रहा है।
एचडीएफसी बैंक शेयरदेश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक पर एक्सिस सिक्योरिटीज में 2250 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जो शेयर की करंट लेवल 2002 रुपए से करीब 12% की तेजी की ओर इशारा कर रहा है।
एयरटेल शेयरटेलीकॉम दिग्गज एयरटेल पर एक्सिस सिक्योरिटीज के द्वारा 2330 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया गया है जो शेयर में करीब 16% तेजी की ओर इशारा कर रहा है। इंडस्ट्री में ARPU और 4G कन्वर्जन के सबसे अधिक फायदा एयरटेल कंपनी को मिलेगा।
श्रीराम फाइनेंस शेयरएनबीएफसी कंपनी श्रीराम फाइनेंस के शेयर पर एक्सिस सिक्योरिटीज के द्वारा 790 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया गया है जो शेयर के करंट लेवल 707 रुपए से करीब 12% की तेजी की ओर कर रहा है
हीरो मोटोकॉर्प शेयरएक्सिस सिक्योरिटीज ने दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 5030 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जो शेयर के 4237 रुपए के भाव से 19% तेजी की ओर इशारा कर रहा है।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स शेयरएवेन्यू सुपरमार्ट्स कंपनी के शेयर पर एक्सिस सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने 5091 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है। द्मार्ट स्टोर चलाने वाली इस कंपनी के शेयर प्राइस 4,372 रुपए से ब्रोकरेज करीब 16% तेजी की उम्मीद जता रहा है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)