PM Modi Concludes Trinidad & Tobago Visit, (News), पोर्ट आफ स्पेन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अर्जेंटीना से पहले पांच देशों की यात्रा का घाना के बाद दूसरा पड़ाव त्रिनिदाद व टोबैगो था। शुक्रवार को उनकी इस देश की यात्रा संपन्न हुई। इसके बाद भारतीय समयानुसार आज तड़के वह अर्जेंटीना पहुंचे। दौरे के दूसरे चरण में पीएम मोदी गुरुवार को त्रिनिदाद व टोबैगो की राजधानी पोर्ट आफ स्पेन पहुंचे थे।
कई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 6 समझौतों पर हस्ताक्षर
पीएम मोदी और कैरेबियाई राष्ट्र त्रिनिदाद व टोबैगो की उनकी समकक्ष कमला प्रसाद-बिसेसर के बीच शुक्रवार को हुई वार्ता के बाद बुनियादी ढांचे और फार्मास्यूटिकल्स सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के मकसद से छह समझौतों पर दस्तखत किए गए। शनिवार को जारी संयुक्त वक्तव्य के अनुसार, त्रिनिदाद और टोबैगो ने विस्तारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की स्थायी सदस्यता के लिए भारत को अपना पूर्ण समर्थन देने की भी पुष्टि की है।
भारतीय मूल की 40 प्रतिशत से अधिक आबादी
पीएम मोदी और बिसेसर ने अपनी वार्ता में रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल परिवर्तन, एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में संभावित सहयोग की भी खोज की। मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो के भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी तक ओवरसीज सिटिजनशिप आफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड जारी करने के भारत के फैसले की भी घोषणा की, जहां 40 प्रतिशत से अधिक आबादी भारतीय मूल की है।
यह भी पढ़ें : Prime Minister Modi: जल्द विश्व की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा भारत