SL vs BAN 2nd ODI:श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार, 05 जुलाई को आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में मेजबान टीम बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): परवेज़ हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), जेकर अली (विकेटकीपर), तंजीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, असिथा फर्नांडो।