Rajasthan: टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे को लेकर Jully ने सीएम भजनलाल से कर डाली है ये मांग
samacharjagat-hindi July 05, 2025 09:42 PM

जयपुर। विधानसभा के नेता प्रतिप्रक्ष टीकाराम जूली ने अब टीएडी विभाग के मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे द्वारा 52 बीघा जमीन खरीदने पर आदिवासियों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले में सीएम भजनलाल शर्मा से जांच के आदेश देने और दबाव देकर करवाई गईं इन रजिस्ट्रियों को अविलंब रद्द करवाने की मांग की है। कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से कहा कि टीएडी विभाग के मंत्री बाबूलाल खराड़ी के सुपुत्र द्वारा 52 बीघा जमीन खरीदने पर आदिवासियों द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं।

ऐसा लगता है कि जिनकी जिम्मेदारी आदिवासियों के कल्याण की है वो स्वयं के कल्याण में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री अविलंब इस मामले में जांच के आदेश दें एवं दबाव देकर करवाई गईं इन रजिस्ट्रियों को अविलंब रद्द करवाएं। उन्होंने इस संबंध में छपी खबर को भी शेयर किया है।

PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.