कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पिथौरागढ़ में फूल-मालाओं व ढोल-दमऊ की थाप के साथ हुआ स्वागत
Udaipur Kiran Hindi July 06, 2025 01:42 AM

देहरादून, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैलाश मानसरोवर यात्रियों का दल जनपद पिथौरागढ़ पहुंच गया है। यहां कुमाऊं मंडल विकास निगम के विश्राम गृह पहुंचने पर सेना व प्रशासन के अधिकारियों ने यात्रियों का फूल मालाओं से स्वागत कियां। इस मौके पर कुमाऊं के परंपरागत छोलिया नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने यात्रियों को उत्तराखंड की संस्कृति के दर्शन कराए बता दें कि आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दल को टनकपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

पिथौरागढ़ में कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 के प्रथम दल के स्वागत में 119 बीएन पंचशूल ब्रिगेड के ब्रिगेडियर गौतम पठानिया के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी ने यात्रियों का पुष्प मालाओं से अभिनंदन किया। इस दौरान पर्यटन आवास गृह पिथौरागढ़ परिसर ढोल-दमऊ और बम-बम भोले के जयघोष से गूंज उठा। स्वागत समारोह में आध्यात्मिकता और लोकसंस्कृति का सुंदर समागम देखने को मिला, इस दौरान यात्रियों ने कुमाऊंनी ढोल की थाप पर नृत्य भी किया।

प्रथम दल में कुल 45 यात्री शामिल है, जिनमें 32 पुरुष एवं 13 महिलाएं हैं। यात्रियों में छत्तीसगढ़ से 1, दिल्ली 7, गुजरात 11, जम्मू कश्मीर 2, मध्यप्रदेश 3, महाराष्ट्र 5, राजस्थान 6, तमिलनाडु 2, तेलंगाना 1, यूपी 4 उत्तराखंड 2 और पश्चिम बंगाल से एक यात्री शामिल है। बता दें कि यात्रा का आयोजन पांच साल बाद हो रहा। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2019 से स्थगित कैलाश मानसरोवर यात्रा को इस वर्ष पुनः आरंभ किया गया है।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.