कटिहार में मोहर्रम के जुलूस में उपद्रव, महावीर मंदिर पर ईंट-पत्थरों से हमला; घरों को भी नहीं बख्शा
TV9 Bharatvarsh July 07, 2025 05:42 AM

बिहार के कटिहार जिले के शहर के नया टोला में मोहर्रम के जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने इलाके में मौजूद प्राचीन महावीर मंदिर के ऊपर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने रास्ते मे पड़ने वाले घरों के खिड़कियों के शीशे, दरवाजों को ईंट-पत्थर मारकर तोड़ा गया है. उपद्रवियों ने घर के आगे लगे बाइक व कार को भी नुकसान पहुंचाया है. वहीं जुलूस के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने जब उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की तो उन लोगों पर भी हमला किया गया.

उपद्रवियों ने इस दौरान पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया जिसके बाद उन्हें भी भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. घटना की जानकारी हिंदू समुदाय के लोगों को हुई तो वो भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों तरफ से ईंट-पत्थर की बरसात होती रही. मोहर्रम जुलूस में से निकले उपद्रवियों की संख्या ज्यादा जिसकी वजह से मामला जल्द शांत नहीं हुआ. उपद्रवी तोड़फोड़ करते हुए आगे बढ़ गए. घटना की सूचना पर बजरंग दल सहित कई हिन्दू संगठन नया टोला पहुंचे. हिंदू संगठनों ने मंदिर पर हुए हमले पर नाराजगी जताई.

हिंदू संगठनों ने किया विरोध

हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर गए और जगह-जगह टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार जिलाधिकारी मनीष कुमार मीणा, एसपी वैभव शर्मा बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. जिला प्रशासन ने नया टोला क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

पूर्व डिप्टी सीएम मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों पर करवाई का भरोसा दिलाकर हिन्दू संगठनों को शांत कराया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, मगर मामला तनावपूर्ण बना हुआ है. जिला प्रशासन अब उपद्रव फैलाने वाले लोगों की पहचान करने में जुट गया है. घटनास्थल के आसपास पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.