मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए अगले पांच दिनों (6-10 जुलाई) तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम भारत, पश्चिमी तट और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में अगले सप्ताह भर भारी से अत्यधिक वर्षा का अनुमान है।
प्रमुख मौसम पूर्वानुमान:
पूर्वी भारत: ओडिशा (6-12 जुलाई), छत्तीसगढ़ (6-9 जुलाई) और झारखंड (6-7 जुलाई) में भारी बारिश
मध्य भारत: विदर्भ (7 जुलाई), मध्य प्रदेश (6-10 जुलाई) में मूसलाधार वर्षा
पश्चिमी तट: कोंकण व गोवा (6 जुलाई), मध्य महाराष्ट्र (6-7 जुलाई) में अत्यधिक वर्षा
उत्तर भारत: उत्तराखंड, हिमाचल (6-12 जुलाई), पूर्वी राजस्थान (9 जुलाई) में भारी बरसात
विशेष चेतावनी:
गंगीय पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से मौसम और खराब होगा
पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने की आशंका
शहरी क्षेत्रों में जलभराव और यातायात व्यवधान की संभावना