Jokes: एक बहुत बुजुर्ग महिला ने अपनी वसीयत के लिए वकील को बुलाया, महिला- मेरी दो इच्छाएं हैं. एक तो यह कि मरने के बाद मुझे जलाया जाए और दूसरी मेरी राख को ब्यूटी पार्लर के ऊपर छिड़क दिया जाए..
Varsha Saini July 07, 2025 05:05 PM

Joke 1:

एक बहुत बुजुर्ग महिला ने अपनी वसीयत के लिए वकील

को बुलाया.

महिला- मेरी दो इच्छाएं हैं. एक तो यह कि मरने के बाद मुझे जलाया जाए

और दूसरी कि मेरी राख को ब्यूटी पार्लर के ऊपर

छिड़क दिया जाए.

वकील ने हैरानी से कहा- ब्यूटी पार्लर के ऊपर?

बुजुर्ग महिला बोली- हां इससे मैं हफ्ते में कम से कम

दो बार तो अपनी बेटियों से मिल ही लूंगी

Joke 2:

पंडित जी- तो बताइए, आप अपने पति के भविष्य के

बारे में क्या जानना चाहती हैं?

महिला- पंडित जी, आप मुझे मेरे पति के पास्ट के

बारे में बता दीजिए…उसके हिसाब से भविष्य तो

मैं तय कर ही लूंगी

d

Joke 3:

अध्यापिका- परेशान क्यों हो?

पप्पू ने कोई जवाब नहीं दिया…

अध्यापिका- क्या हुआ, पेन भूल आये हो?

पप्पू फिर चुप…

अध्यापिका- रोल नंबर भूल गए हो?

अध्यापिका फिर से- हुआ क्या है, कुछ तो बताओ क्या भूल गए?

पप्पू गुस्से से- अरे! यहां मैं पर्ची गलत ले आया हूं और

आपको पेन-पेंसिल की पड़ी है

Joke 4:

एकबुजुर्ग महिला ने बस ड्राइवर को

मूंगफली खाने को दी.

बस ड्राइवर- आपकी दी हुई मूंगफली तो

बहुत स्वादिष्ट थी आपने खुद क्यों नही खाई?

बुजुर्ग महिला- मेरे मुंह में दांत नहीं है न इसलिए

ड्राइवर- तो फिर आपने खरीदी क्यों?

बुजुर्ग महिला- मुझे उसके चारों तरफ लगी

चॉकलेट बहुत पसंद है

s

Joke 5:

एक युवक और युवती साइकिल से जा रहे थे

तभी उनकी टक्कर हो गई.

युवक- अरे जरा संभलकर किनारे चलिए मैडम जी

युवती- क्यों, सड़क क्या आपके पिताजी की है?

युवक- जी नहीं, सड़क तो आपके पिताजी की है

पर मुझे दहेज में मिली है

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.