आयशा खान ने फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क में फ्लोर टच अनारकली सूट पहना है. साथ ही प्लेन दुपट्टा कैरी किया है. उनका ये लुक सिंपल और सोबर लग रहा है. आप भी कॉटन, लिनन, शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक में लाइट एंब्रॉयडरी वर्क सूट ट्राई कर सकती हैं. ( Credit : ayeshaakhan_official )
जाह्नवी कपूर ने शिफॉन फैब्रिक में प्लेन ग्रीन की साड़ी पहनी है. साथ ही सीक्वेंस वर्क ब्लाउज पहना है, जिसका डिजाइन उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा है. आप भी लाइट वेट फैब्रिक में प्लेन या फिर प्रिंटेड साड़ी ट्राई कर सकती हैं. यह गर्मी के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी. ( Credit : janhvikapoor )
हिमांशी खुराना ने कॉटन में प्रिंटेड सलवार सूट पहना है. गर्मी के लिए प्रिंटेड प्लाजो या सलवार सूट सही रहेगा. इससे आपको क्लासी और कंफर्टेबल लुक मिलेगा. लेकिन इसके साथ दुपट्टा कैरी करने का तरीका, फुटवियर, हेयर स्टाइल और ईयररिंग्स भी लुक को कंप्लीट करने के लिए कैरी करें. ( Credit : iamhimanshikhurana )
गर्मियों में पार्टी के लिए रवीना टंडन के इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने डबल शेड में कॉटन सिल्क की साड़ी पहनी है, साथ ही बोट नेक ब्लाउज पहना है. बन हेयर स्टाइल, लाइट वेट ज्वेलरी और मेकअप के साथ लुक को क्लासी बनाया है. आप भी पार्टी में कॉटन सिल्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं. ( Credit : officialraveenatandon )
सोनारिका भदौरिया ने फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट पहना है, जिसके साथ हैवी दुपट्टा कैरी किया है. इस स्टाइल का अनारकली सूट खास मौके के लिए परफेक्ट रहता है. गर्मी में स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक देता है. आपको कई प्रिंट में अनारकली सूट मिल जाएंगे. ( Credit : bsonarika )
शिवांगी जोशी ने जॉर्जेट फैब्रिक में प्रिंटेड साड़ी पहनी है. साथ ही मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर स्टाइल के साथ लुक को कंप्लीट किया है. आप भी पार्टी या ऑफिस दोनों जगह के लिए एक्ट्रेस के इस साड़ी डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. आपको जॉर्जेट में कई प्रिंट में साड़ी मिल जाएंगी. ( Credit : shivangijoshi18 )