'Criminal Justice 4' में बच्ची का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस है बेहद ग्लैमरस
TV9 Bharatvarsh July 08, 2025 06:42 AM

‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. मंझे हुए कलाकार पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग के तो लोग कायल है ही और हर फिल्म या सीरीज में उन्हें खूब पसंद किया जाता है. क्रिमिनल जस्टिस के सीजन 4 “ए फैमिली मैटर” में एक्टर के अलावा भी कई किरदारों ने ध्यान खींचा है. उन्हीं में से एक हैं खुशी भारद्वाज. इस सीरीज में नजर आने वाली खुशी काफी चर्चा में हैं. इरा नागपाल के रोल में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया है. खुशी की एज अभी 17 साल है, लेकिन वह काफी ब्यूटीफुल और स्टाइलिश लुक्स में नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर वह अक्सर ब्यूटीफुल फोटोज शेयर करती रहती हैं और लंबी फैन फॉलोइंग रखती हैं.

खुशी भारद्वाज यंगेस्ट ओटीटी परफॉर्मर अवॉर्ड भी मिल चुका है और इस सीरीज में तो उनकी एक्टिंग कमाल की है ही. जहां वो अचानक से चौंका देती हैं. उन्होंने इस सीजन में सुरवीन चावला की बेटी का किरदार अदा किया है. देख लेते हैं उनके स्टाइलिश लुक्स.

खुशी भारद्वाज इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने वाइट कलर का ऑफ शोल्डर हाई स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है, जिसपर थ्रीडी पैटर्न में मैचिंग फैब्रिक का वाइट रोज अटैच्ड किया गया है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पर्ल का नेकलेस और हूप ईयररिंग वियर किए हैं साथ में उन्होंने कफ ब्रेसलेट पहना है. ग्लोइंग मेकअप से उनकी ब्यूटी और भी इनहैंस हो गई है.

खुशी भारद्वाज के ये दोनों ही लुक काफी प्रिटी हैं. पहली फोटो में वह ब्लैक अटायर में नजर आ रही हैं, जिसके साथ मिनिमम ज्वेलरी और फ्लॉलेस मेकअप से लुक कंप्लीट किया है. वह एथनिक वियर में भी काफी प्यारी लगती हैं. वहीं दूसरे फोटो में उन्होंने फ्लोरल प्रिंट फ्रॉक सूट वियर किया है, जिसके साथ ओवरऑल लुक को मिनिमम रखा है.

इस फोटो में खुशी भारद्वाज ने डेनिम शॉर्ट्स के साथ ऑफ शोल्डर पेप्लम टॉप पेयर किया है और लाइटवेट मिनिमम एसेसरीज से अपने स्टाइल को इनहैंस किया है. क्लाउडी स्किन मेकअप लुक के साथ उनका ये लुक मिनिमलिस्टिक लेकिन इंपैक्टफुल है. खुशी भारद्वाज के इस स्टाइल के लिए एफर्टलेसली ब्यूटीफुल कहा जा सकता है.

खुशी भारद्वाज इस लुक में भी फ्लॉलेस लग रही हैं. उन्होंने ऑरेंज कलर का पफ स्लीव्स वाला क्रॉप टॉप वियर किया है और साथ में वाइट कलर का फ्रिल वाला फ्लेयर्ड मिनिस्कर्ट परफेक्ट लुक दे रहा है. बालों में फ्लावर, नेक चेन और सिंपल हूप ईयररिंग पहने खुशी काफी प्रिटी लग रही हैं.

खुशी कपूर ने टीवी पर भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. वह सीरियल परिणिती में नुपुर कक्कड़ के किरदार में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने 36 डेज़ वेब सीरीज में भी रोल प्ले किया है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.