रेल यात्रियों को लगा झटका… रेलवे ने 10 सितंबर तक इन ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट
Rahul Mishra (CEO) July 08, 2025 07:29 PM

Train Cancelled: हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन से सफर करना जितना आरामदायक होता है उतना ही कम खर्चीला भी होता है। आप अगर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इंडियन रेलवे नाम कई ट्रेनों को सितंबर तक रद्द कर दिया है इसलिए सफर करने से पहले आपको एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए वरना आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।
 दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल स्थित झारसुगुड़ा यार्ड में आधुनिकीकरण कार्य के चलते 16 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है इसलिए सफर से पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए।
 रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द 
18109/18110 टाटा एक्सप्रेस 19 से 21, 24 अगस्त से 2 सितंबर व 5 से 10 सितंबर रद्द।
17007 दरभंगा एक्सप्रेस 26 अगस्त से 9 सितंबर तक रद्द।
17008 दरभंगा एक्सप्रेस 29 अगस्त और 12 सितंबर को रद्द।
17005 रक्सौल एक्सप्रेस 28 अगस्त को रद्द।
17006 हैदराबाद एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द।
07051 रक्सौल एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द।
07052 रक्सौल एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द।
07005 रक्सौल एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द।
07006 रक्सौल एक्सप्रेस 4 सितंबर को रद्द।
12767 संतरागाछी एक्सप्रेस 8 सितंबर को रद्द।
12768 संतरागाछी एक्सप्रेस 10 सितंबर को रद्द।
13425 सूरत एक्सप्रेस 6 सितंबर को रद्द।
13426 मालदा टाउन एक्सप्रेस 8 सितंबर को रद्द।
20822 पुणे एक्सप्रेस 6 सितंबर को रद्द।
20821 संतरागाछी एक्सप्रेस 8 सितंबर को रद्द।
 सफर से पहले देखे लिस्ट 
 अगर आपको ट्रेन से कहीं सफर करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लीजिए। कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लेने से सफर के दौरान आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी।
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.