टीम इंडिया से एजबेस्टन टेस्ट में करारी शिकस्त के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम काफी बेचैन और परेशान नजर आ रही है. अपने घर में मिली इतनी बुरी हार के बाद बेन स्टोक्स की टीम सीरीज में फिर बढ़त लेने की उम्मीद कर रही है. इसके लिए कप्तान स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने एक बड़ा फैसला लिया है. लॉर्ड्स में गुरुवार 10 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है और इसमें एक बदलाव किया गया है. पूरे 4 साल लंबे अंतराल के बाद स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की टेस्ट प्लेइंग 11 में वापसी हुई.
टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से एक दिन पहले बुधवार 9 जनवरी को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में होने वाले ऐतिहासिक मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 से पर्दा उठाया. एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद से ही माना जा रहा था कि प्लेइंग-11 में बदलाव होगा लेकिन किस खिलाड़ी की वापसी होगी, इसे लेकर उत्सुकता बनी हुई थी. इंग्लैंड के पास आर्चर के अलावा गस एटकिंसन का विकल्प भी था. जहां आर्चर लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे थे, वहीं एटकिंसन मई के महीने में ही चोटिल हुए थे और लॉर्ड्स टेस्ट के लिए ही उन्हें स्क्वॉड में वापस बुलाया गया था.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बाहरस्टोक्स और मैक्कलम की जोड़ी ने इस टेस्ट के लिए आर्चर की तेज रफ्तार और उछाल हासिल करने की काबिलियत को तरजीह देने का फैसला किया. इसके साथ ही करीब 4 साल और 5 महीनों के बाद आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो रही है. संयोग से उनका पिछला टेस्ट मैच भी टीम इंडिया के खिलाफ ही था, जब फरवरी 2021 में वो अहमदाबाद टेस्ट का हिस्सा थे.
मगर चौंकाने वाली बात ये है जिस गेंदबाज की जगह आर्चर को प्लेइंग-11 में चुना गया, वो फिलहाल इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट झटक चुका है. इंग्लिश टीम ने युवा पेसर जॉश टंग को लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर करने का फैसला किया है. टंग के नाम इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा 11 विकेट हैं. हालांकि, इसकी एक वजह उनका लाइन-लेंथ पर नियंत्रण की कमी है, जिसके कारण वो खासे महंगे साबित हो रहे थे.
(खबर अपडेट हो रही है)