10 July Guruwar ka Rashifal: मिथुन राशि वालों को आज कृषि कार्यों में मित्रों व परिजनों का विशेष सहयोग मिलेगा. व्यापार में नए साझेदार बनेंगे. जिससे आपकी व्यापारिक स्थिति बेहतर होगी. शासन में बैठे लोगों से घनिष्ठता का लाभ मिलेगा. राजनीति में संलग्न लोगों को विरोधियों के षड्यंत्र से सावधान रहना होगा. अन्यथा विरोधी षडयंत्र रच कर आपको महत्वपूर्ण पद से हटवा सकते हैं.मकर राशि वालों के आज माता से अकारण मतभेद हो सकते हैं. भूमि संबंधी कार्य में हानि होने की संभावना रहेगी. व्यर्थ वाद से बचें. अन्यथा झगड़ा हो सकता है. कोई भी नया कार्य करने से बचे. अन्यथा हानि हो सकती है. पेट दर्द होने से कार्य क्षेत्र में असुविधा होने की संभावना है.
मेष (Aries)आज राजनीतिक कार्य में संलग्न लोगों को अपने उच्च पदस्थ व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. सामाजिक कार्यों में आपकी भूमिका बढ़ सकती है. जिससे समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. रोजी रोजगार की तलाश में घर से दूर जाना पड़ सकता है. नौकरी में अधीनस्थ व उच्चाधिकारियों के साथ वाद विवाद करने से बचें. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. व्यापार में आपकी सूझबूझ पर बेहद उन्नति कारक होगी. यात्रा करते समय अनजान लोगों से सावधान रहे. पारिवारिक समस्या को हल्के में न लें. अन्यथा आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रोजगार को लेकर आपकी चिंता समाप्त हो सकती है.
उपाय:- आज मंगल से संबंधित वस्तुओं को किसी युवा ब्राह्मण को दान करें.
वृषभ (Taurus)आज परिवार में कोई सुखद घटना घट सकती है. जिससे आपको प्रसन्नता का अनुभव होगा. रोजी रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को संघर्ष करना पड़ सकता है. राजनीतिक कार्य में संलग्न लोगों को कोई नवीन जिम्मेदारी मिल सकती है. कृषि कार्यों में कड़े परिश्रम के बाद महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. यात्रा करते समय यात्रा संबंधी सावधानियां बरतें. अन्यथा कोई कीमती वस्तु गुम अथवा चोरी हो सकती है. लेखन, गायन, आदि के कार्य में संलग्न लोगों को किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से सम्मान मिल सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी कर रहे लोगों को कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. निर्माण संबंधी कार्यों में आई बाधा किसी परिजन के माध्यम से दूर होगी. पढ़ाई करने वाले बच्चों को अपने गुरुजनों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा. नवीन व्यापार शुरू करने की योजना सफल हो सकती है. समाज में आपके विचारों को सम्मान मिलेगा.
उपाय :-आज गरीब लोगों को आंखों की दवाई मुफ्त में बांटे.
मिथुन (Gemini)आज कृषि कार्यों में मित्रों व परिजनों का विशेष सहयोग मिलेगा. व्यापार में नए साझेदार बनेंगे. जिससे आपकी व्यापारिक स्थिति बेहतर होगी. शासन में बैठे लोगों से घनिष्ठता का लाभ मिलेगा. राजनीति में संलग्न लोगों को विरोधियों के षड्यंत्र से सावधान रहना होगा. अन्यथा विरोधी षडयंत्र रच कर आपको महत्वपूर्ण पद से हटवा सकते हैं. रोजगार की तलाश पूरी होगी. परीक्षा प्रतियोगिता संबंधी कार्य में आ रही बाधा किसी उच्च अधिकारी के हस्तक्षेप से दूर हो सकती है. सामाजिक कार्यों में दिखावा करने से बचें. अन्यथा आपकी बनी हुई प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. अपने व्यवहार को संयमित रखें. क्रोध न करें. नौकरी में अधीनस्थ का सुख बढ़ेगा. नवीन व्यापार अथवा उद्योग शुरू करने की योजना को बनाने में सफल होंगे. आपकी योजना की मित्र एवं प्रियजन सराहना करेंगे. जिससे आपका अपने ऊपर भरोसा बढ़ेगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते है. संतान की ओर से कोई चिंताजनक समाचार मिल सकता है. जिससे आपका मन खिन्न रहेगा.
उपाय :-आज पक्षियों को सात प्रकार का अनाज डालें एवं पक्षियों के लिए जल रखें.
कर्क (Cancer)आज नौकरी संबंधी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के संकेत मिल रहे हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से आपका मन कुछ-खिन्न हो सकता है. अपने मनोबल को कम न होने दें. राजनीति में संलग्न लोगों को कोई विशेष संदेश मिल सकता है . रोजगार में समयबद्ध तरीके से कार्य करें. अपने मन को इधर-उधर ना भटकने दें. किसी लंबी दूरी की यात्रा अथवा पर्यटन स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. सामाजिक कार्यों में आपका मार्गदर्शन लोगों को आकर्षित करेगा. संतान की ओर से कोई चिंताजनक समाचार मिल सकता है. धैर्य एवं संयम बनाए रखें.
उपाय :-आज दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें. भगवान शिव को सफेद चंदन लगाएं.
सिंह (Leo)आज सुख सुविधा वृद्धि होगी. व्यापार से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. शासन सत्ता में बैठे लोगों को नए व महत्वपूर्ण दायित्व प्राप्त होंगे. किसी बड़ी समस्या का समाधान शासन में बैठे उच्च पदस्थ व्यक्ति के सहयोग से हो जाएगा. विदेश यात्रा पर जाने का मार्ग प्रशस्त होगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. पशुओं के क्रय विक्रय या पशुपालन में लोगों को विशेष लाभ होगा. व्यापार में प्रियजनों एवं मित्रों का सहयोग मिलेगा.
उपाय:- आज गोदान करें. गौ माता की सेवा करें.
कन्या (Virgo)आज शुभ समाचार प्राप्त होगा. अपनी आवश्यकताओं को अधिक न बढ़ने दे. समाज में मान प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहे. गुप्त शत्रु आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. मनपसंद भोजन प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में सहयोगी बढ़ेंगे. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य के सफल होने से मनोबल बढ़ेगा. राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी. धन संपत्ति विवाद पुलिस की मदद से सुलझ जाएगा. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. वाहन सुख उत्तम रहेगा. निर्माण संबंधी कार्य गति पकड़ेगा. आध्यात्मिक कार्य में वृद्धि रहेगी. रोजी रोजगार की तलाश पूरी होगी.
उपाय:- स्फटिक की माला गले में धारण करें.
तुला (Libra)आज बेरोजगार को रोजगार मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य के संपन्न होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. नौकरी में पदोन्नति होने का समाचार मिलेगा. किसी व्यापारिक योजना के साझेदारी के रूप में शामिल हो सकते हैं. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को नवीन दायित्व मिलने के संकेत मिल रहे हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य को आप स्वयं करने का प्रयास करें. किसी अन्य के भरोसे न छोड़े. अन्यथा कार्य बिगड़ सकता है. नवीन व्यापारिक योजना सफल होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. आयात निर्यात से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में रुचि रहेगी. देश के अंदर अथवा विदेश यात्रा के योग बनेंगे.
उपाय:- आज मीट और शराब का सेवन न करें. अपने नौकरों को प्रसन्न रखें.
वृश्चिक (Scorpio)आज कार्य क्षेत्र में कोई विश्वासपात्र व्यक्ति छल कर सकता है. अतः आप बेहद सजग एवं सावधान रहें. नौकरी में आपकी बौद्धिक क्षमता के कारण विरोधी जलन का अनुभव करेंगे. राजनीति में प्रतिद्वंदी पर आपकी श्रेष्ठता सिद्ध होगी. व्यापार में विस्तार की योजना सफल होगी. यात्रा में किसी अनजान व्यक्ति से कोई भी चीज लेकर न खाएं. अन्यथा घातक सिद्ध हो सकता है. मार्ग में किसी जानवर के कारण दुर्घटना हो सकती है. परिवार में किसी वरिष्ठ प्रियजन के कारण कलह हो सकती हैं. बेरोजगार को आज भी सिर्फ आश्वासन ही मिलेगा. जेल से मुक्त होंगे. आध्यात्मिक कार्य में बढ़ चढ़कर भागीदारी करेंगे. समाज में मान बढ़ेगा.
उपाय:- गायत्री मंत्र का सूर्योदय के समय अधिक से अधिक जाप करें.
धनु (Sagittarius)आज कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. ग्रह गोचर भाग्य विकास में सहायक होगा. विचार आधीन योजनाओं को कार्य रूप देने में सफलता मिलेगी. रोजमर्रा के कार्य में जल्दबाजी न दिखाएं. घनिष्ठ साथी व्यापार में बाधक बन सकता है. गुप्त शत्रु ईर्ष्या का भाव रखेगा. कोई नया काम करने में आप समक्ष होंगे. कृषकों को खेती से लाभ होगा. घूमने फिरने का कार्यक्रम बनेगा. समय के स्वरूप को देखते हुए कार्य करें. व्यवसाय में उन्नति होगी. राजनीति के क्षेत्र में वर्चस्व कायम होगा.
उपाय :-आज निम्न मंत्र का 108 बार जाप करें. ॐ अमृतलक्ष्म्यै नमः
मकर(Capricorn)आज माता से अकारण मतभेद हो सकते हैं. भूमि संबंधी कार्य में हानि होने की संभावना रहेगी. व्यर्थ वाद से बचें. अन्यथा झगड़ा हो सकता है. कोई भी नया कार्य करने से बचे. अन्यथा हानि हो सकती है. पेट दर्द होने से कार्य क्षेत्र में असुविधा होने की संभावना है. राजनीति में विरोधी प्रबल सिद्ध हो सकते हैं. परिवार में कोई अत्यधिक तनाव एवं वाला काम यकायक सामने आ सकता है. व्यापार में विघ्न बाधा आने से आपका मन खराब हो सकता है. शराब पीकर उत्पादन करने वाले लोगों को हवालात की हवा खानी पड़ सकती है.
उपाय:- ॐ शुं शुक्राय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.
कुंभ (Aquarius)आज कार्यक्षेत्र में आने वाली विघ्न बाधाएं दूर होंगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोग किसी महत्वपूर्ण कार्य को सिद्ध करने में सफल होंगे. जिससे मन प्रसन्न रहेगा. किसी अनचाही लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. अथवा किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाएंगे. कार्यक्षेत्र में चली आ रही विघ्न बाधाएं कम होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार के लिए इधर से उधर भटकना पड़ सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में परागी ठीक से करें. अन्यथा कोई बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है.
उपाय :-आज जानवरों की सेवा करें.
मीन (Pisces)आज नौकरी में पदोन्नति योग बनेंगे. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में विघ्न बाधाएं बढ़ेंगी. मित्रों से भेंट होगी. लेखन कार्य से जुड़े लोगों के लेखन की जनता में सराहना होगी. व्यापारिक योजना फलिभूत होगी. राजनीति में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिवार में नए सदस्य का आगमन होगा. नौकर चाकर की सुविधा प्राप्त होगी. शासन प्रशासन में बैठे किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में पिता का सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. अधीनस्थ से शुभ समाचार मिलेगा.
उपाय:- आज किसी सुहागन स्त्री को सुहाग सामग्री दान करें.