बुमराह की बॉल से अब चलेगी ये हैचबैक, Volkswagen की ब्रांड पिच पर नया शॉट
TV9 Bharatvarsh July 10, 2025 08:42 PM

Volkswagen India ने क्रिकेट स्टार जसप्रीत बुमराह के साथ एक खास साझेदारी का ऐलान किया है. ये सिर्फ एक प्रचार नहीं, बल्कि एक सोच का मेल है जहां एक ओर है जर्मन इंजीनियरिंग से बनी दमदार कार Golf GTI और दूसरी ओर भारत का भरोसेमंद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह.

Golf GTI को दुनियाभर में उसकी परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है. अब भारत में इसकी एंट्री के साथ ग्राहकों को ये मौका मिलेगा कि वो इस मशहूर कार की स्पीड और इंजीनियरिंग का एक्सपीरियंस ले सकें. Volkswagen का कहना है कि जसप्रीत बुमराह के साथ ये जुड़ाव सिर्फ एक प्रचार नहीं, बल्कि एक ‘प्रोग्रेसिव परफॉर्मेंस’ की सोच का विस्तार है. यानी ऐसा प्रदर्शन जो भविष्य की सोच और उच्च गुणवत्ता से जुड़ा हो. बुमराह की तरह ही, Golf GTI भी बिना शोर किए, अपने काम से असर छोड़ती है.

कंपनी का बयान

Volkswagen India के ब्रांड डायरेक्टर, नितिन कोहली ने कहा, “ये सहयोग प्रदर्शन से कहीं बढ़कर है. ये हमारी सोच को दिखाता है—एक ऐसी कहानी जो भरोसा जगाती है और दर्शकों से जुड़ती है. जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह क्रिकेट में तेज गेंदबाजी की परिभाषा बदली है उसी तरह Golf GTI भी अपने सेगमेंट में बदलाव ला रही है.

ये जोड़ी हमारे ग्राहकों को जरूर पसंद आएगी. इस मौके पर जसप्रीत बुमराह ने कहा, “मैं हमेशा मानता हूं कि असली प्रदर्शन को चिल्लाने की जरूरत नहीं होती, वो अपने आप दिखता है. Volkswagen और Golf GTI से जुड़ना मेरे लिए स्वाभाविक था. ये एक ऐसा ब्रांड है जिसे मैं लंबे समय से पसंद करता हूं, और इसकी मजबूती ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है.”

Volkswagen Golf GTI इंजन और कीमत

Volkswagen Golf GTI 2.0-लीटर TSI इंजन में आती है. इसकी कीमत 53 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. ये इंजन 261 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. ये कार 1984 cc इंजन के साथ आती है और 16.34 kmpl का माइलेज देती है. यह 5-सीटर कार है और इसमें 380 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.