टाटा मोटर्स अब अपनी Curvv EV और Nexon EV 45 kWh इलेक्ट्रिक कारों पर बैटरी की लाइफटाइम वारंटी देने जा रही है. इससे पहले कंपनी ने यह सुविधा Harrier EV में शुरू की थी और अब यह सुविधा Curvv EV और Nexon EV ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध होगी. कंपनी का कहना है कि Harrier EV पर मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद यह फैसला लिया गया है, जिससे ग्राहकों को ज्यादा भरोसा और मानसिक शांति मिलेगी.
Tata Curvv EV दो बैटरी ऑप्शन में आती है, इसमें 45 kWh और 55 kWh का ऑप्शन है. 45 kWh वर्जन एक बार चार्ज करने पर 430 किलोमीटर की रेंज देता है, जबकि 55 kWh वर्जन 502 किलोमीटर की रेंज देता है. असली दुनिया में टाटा का अनुमान है कि 45 kWh बैटरी 330-350 किलोमीटर और 55 kWh बैटरी 400-425 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.
टाटा नेक्सन की रेंजटाटा नेक्सन EV अब 30 kWh और 45 kWh बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है. हालांकि, लाइफटाइम बैटरी वारंटी सिर्फ 45 kWh वर्जन पर मिलेगी. यह वर्जन 489 किलोमीटर (MIDC) की रेंज देता है और असली दुनिया में इसकी रेंज 350-375 किलोमीटर है. दूसरी ओर, Nexon EV का 30 kWh वर्जन 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ आता है और इसकी MIDC रेंज 275 किलोमीटर तथा असली रेंज 210-230 किलोमीटर मानी गई है.
कितने साल होगी वारंटीटाटा की यह लाइफटाइम बैटरी वारंटी गाड़ी के पूरे जीवनकाल यानी 15 साल तक लागू रहेगी और यह सभी प्राइवेट ग्राहकों पर लागू होगी, चाहे वो नए खरीदार हों या पहले से गाड़ी खरीद चुके ग्राहक हो. यह कदम दोनों EVs की रीसेल वैल्यू को बढ़ाने में मदद करेगा और 10 सालों में ₹8-9 लाख तक की रनिंग कॉस्ट बचा सकता है. साथ ही टाटा मोटर्स Curvv EV और Nexon EV 45 kWh पर अपने मौजूदा EV ग्राहकों के लिए एक लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत ₹50,000 तक के लाभ भी दे रही है.
टाटा ने किया ये दावाटाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने कहा, “हमने प्रीमियम EV टेक्नोलॉजी को आम लोगों के लिए आसान बनाया है, जिससे भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ग्रोथ को बढ़ावा मिला है. ग्राहकों में भरोसा पैदा करना इस ग्रोथ का एक बड़ा कारण है. आज हम Curvv.ev और Nexon.ev 45 kWh के सभी ग्राहकों के लिए लाइफटाइम HV बैटरी वारंटी की शुरुआत कर इस भरोसे को और मजबूत कर रहे हैं. इससे ग्राहक बिना किसी चिंता के फ्यूचर के लिए तैयार एक बेहतरीन अनुभव का आनंद ले पाएंगे.”