लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत गुरुवार 10 जुलाई को हो गई. मगर पहले ही दिन टीम इंडिया को एक ऐसा झटका लगा, जिसने उसकी टेंशन बढ़ा दी है. इस सीरीज में अपने बल्ले और विकेटकीपिंग से दमदार भूमिका निभा रहे उप-कप्तान ऋषभ पंत मैच के बीच ही चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें बीच मैदान छोड़कर लौटना पड़ा. ऐसे में पंत की जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग के लिए उतरना पड़ा.
टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के पहले दिन टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले फील्डिंग के लिए उतरना पड़ा. पहले सेशन में ही टीम इंडिया को 2 सफलता मिल गई थीं, जिसमें पंत ने अहम भूमिका निभाई थी क्योंकि दोनों बार पंत ने ही विकेट के पीछे कैच लपके थे. मगर दूसरे सेशन में पंत ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं रह सके और चोट के कारण उन्हें बाहर लौटना पड़ा.
गेंद रोकने के चक्कर में लगी चोटये सब हुआ पहले दिन के दूसरे सेशन में, जब स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पारी का 34वां ओवर लेकर आए. इस ओवर की पहली गेंद लेग स्टंप के बाहर थी, जिसे विकेटकीपर पंत ने अपने बाईं ओर डाइव लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की. मगर उनकी ये कोशिश नाकाम रही और गेंद 4 रन के लिए चली गई. हालांकि अगले ही पल हर किसी का ध्यान 4 रन पर नहीं, बल्कि पंत पर लग गया क्योंकि वो दर्द से चीखने लगे. असल में डाइव लगाने के कारण उनके बाएं हाथ की उंगली मुड़ गई और वो दर्द से परेशान हो गए.
मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम लौटे पंततुरंत ही टीम इंडिया के डॉक्टर मैदान पर पहुंचे और उन्होंने ‘मैजिक स्प्रे’ लगाकर दर्द को कम करने की कोशिश की. इसके चलते पंत ने वापस कीपिंग शुरू की लेकिन इस दौरान वो ग्लव्स पहनते हुए भी दर्द में दिख रहे थे. पंत ने उस ओवर की बची हुई 5 गेंदों में भी कीपिंग की लेकिन ओवर खत्म होते ही पवेलियन लौट गए. ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग के लिए उतारा गया.
उधर जैसे ही पंत टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, लॉर्ड्स की बालकनी में बैठकर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर रखे हुए हेड कोच गौतम गंभीर भी उठकर पंत का हाल जानने के लिए चले गए. पंत की चोट कितनी गंभीर है और क्या उन्हें अस्पताल जाना पड़ेगा, इसको लेकर फिलहाल BCCI की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.