पूरी दुनिया में इस वक्त सबसे प्रतिष्ठित टेनिस ग्रैंड स्लैम विंबलडन की धूम है और बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर आम फैंस भी इस टूर्नामेंट पर नजरें बनाए हुए हैं. मगर ऐसे वक्त में ही भारत में टेनिस की दुनिया से एक झकझोरने वाली खबर आई है. भारत की एक युवा टेनिस खिलाड़ी की हत्या कर दी गई है. गुरुग्राम की रहने वाली टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को उनके घर में ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि हत्या का आरोप पिता पर ही लगा है, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है.
इस वजह से की हत्या, हिरासत में पिताजानकारी के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम की एक पॉश सोसायटी सुशांत लोक फेस-2 में ये दिल दहला देने वाली घटना हुई है. बताया जा रहा है कि 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका को उनके पिता ने अपने ही घर में गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई. ये घटना सोसायटी के फ्लैट नंबर E-157 में हुई, जहां ये परिवार काफी वक्त से रह रहा था.इस घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है और मामला सामने आते ही गुरुग्राम पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हत्या का कारण वीडियो और रील्स को बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी पिता अपनी बेटी के सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बेहद खफा था और इसके चलते ही उसका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने सीधे अपनी बेटी की जिंदगी ही ले ली.
ऐसा रहा राधिका का करियरराधिका यादव के टेनिस करियर की बात करें तो कोर्ट पर उनको ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी. इंंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन में दर्ज रिकॉर्ड्स बताते हैं कि सीनियर लेवल पर राधिका ने सिर्फ 3 ही प्रोफेशनल मैच खेले थे, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं ITF के जूनियर लेवल पर उन्होंने 1 मैच जीता था, जबकि 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.