चंपावत, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के प्रमुख शहर लोहाघाट के निकट स्थित देवीधार की पावन भूमि पर बुधवार को पांच दिवसीय देवी महोत्सव का भव्य समापन भक्तिभाव, उल्लास और परंपराओं की अनूठी छटा के साथ संपन्न हुआ। समापन दिवस पर मां भगवती और मां महाकाली की डोला रथ यात्राओं ने श्रद्धालुओं को आस्था की गहराइयों में डुबो दिया।
सुबह से ही मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया था, वहीं मेला परिसर में लगी दुकानों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शाम को लगभग 4:30 के बाद जैसे ही डैंसली, कलीगांव और रायनगर चौड़ी से मां भगवती और मां महाकाली के रथ निकले, पूरा वातावरण मां के जयकारों गूंज उठा।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी