नैनीताल, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी वंदना ने गुरुवार को नैनीताल नगर के भीतर स्थित ब्रिटिश कालीन 62 नालों में अतिक्रमण की स्थिति की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में निर्देश दिए गए कि नालों पर किए गए अतिक्रमण की पहचान कर 15 दिन के भीतर अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराई जाए।
इसके लिए जिलाधिकारी ने राजस्व, लोक निर्माण, राजकीय सिंचाई, नगर पालिका व अर्थ एवं संख्या विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित की है। यह टीम नगर के सभी 62 ब्रिटिश कालीन नालों का भौगोलिक सूचना प्रणाली, वैश्विक स्थिति प्रणाली, ड्रोन तथा बन्दोबस्ती नक्शों के आधार पर सर्वेक्षण कर सूची तैयार करेगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यह कार्य नियत समयावधि में पूर्ण किया जाए, ताकि रिपोर्ट के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
स्वच्छता अभियान के लिये नोडल अधिकारी नामित
नैनीताल। स्वच्छता के विशेष अभियान के अंतर्गत नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद, नैनीताल के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है कि नगर के प्रत्येक वार्ड क्षेत्र में सघन सफाई अभियान चलाया जाए। इस अभियान के लिए 14 जुलाई से 28 जुलाई तक रोस्टर तैयार कर विशेष गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इस अभियान के प्रभावी संचालन व निरीक्षण के लिए सुमित कुमार को मुख्य सफाई निरीक्षक के रूप में नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जबकि कमल सिंह सफाई निरीक्षक और दिनेश कटियार सफाई दरोगा निरीक्षण अधिकारी होंगे। सफाई अभियान के दौरान न केवल नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएगी, बल्कि गंदगी व अव्यवस्था की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी