लखनऊ, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ में गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के जियामऊ इलाके में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सदस्य दिलीप सिन्हा स्कूटी से कहीं जा रहे थे। इस दाैरान अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी पर टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। सूचना पर पहुंची गौतमपल्ली थाने की पुलिस ने उन्हें आनन फानन में सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना के बाद गौतमपल्ली थाना से प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज तलाशने में जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी सवार पत्रकार दिलीप सिन्हा को बस के बगल से गुजरते वक्त टक्कर लगी है। टक्कर लगने पर उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर एक तरफ गिरी और बुरी तरह से घायल हुए पत्रकार दिलीप की मौत हो गई। वहीं उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के पदाधिकारियों ने दुर्घटना की जांच करने और अनुभवहीन वाहन संचालन करने वाले चालक को गिरफ्तार करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र