सोनीपत: गुरु पूर्णिमा पर प्रजापति समाज ने 45 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया
Udaipur Kiran Hindi July 11, 2025 02:42 AM

सोनीपत, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । गन्नौर

मंडी स्थित दक्ष प्रजापति धर्मशाला में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरुवार को गुरु

दक्ष प्रजापति जयंती बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में समाज के

सांस्कृतिक, शैक्षणिक और नैतिक मूल्यों का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला। समारोह

में दसवीं और बारहवीं कक्षा में 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले 45 मेधावी

विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र और बैग देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिभावकों

के चेहरे पर गर्व और प्रसन्नता स्पष्ट दिखाई दी।

समारोह

की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और गन्नौर के विधायक

देवेंद्र कादियान ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। धर्मशाला प्रधान रणबीर सिंह की अध्यक्षता

में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों का पारंपरिक पगड़ी और फूलमालाओं से स्वागत किया

गया।

कार्यक्रम

से पहले विधिवत हवन यज्ञ किया गया जिसमें समाज के लोगों ने आहुति अर्पित की।

मुख्यातिथि

बड़ौली ने कहा कि प्रजापति समाज मेहनती और कर्मठ है, और उसकी प्रगति शिक्षा से ही संभव

है। उन्होंने विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए युवाओं से नशे से दूर

रहने और समाज का नाम रोशन करने की अपील की। बड़ौली

ने जानकारी दी कि गुरु दक्ष प्रजापति जयंती का राज्य स्तरीय आयोजन 13 जुलाई को भिवानी

में होगा और सभी समाजबंधुओं से भाग लेने की अपील की। विधायक देवेंद्र कादियान ने समाज

की सभी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।

समारोह

के अंत में 29वां विशाल भंडारा आयोजित किया गया और समाज द्वारा अतिथियों को स्मृति

चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मदन ठेकेदार, सतबीर, बलबीर प्रजापत पुरखास,

सत्यवान, बिजेंद्र, रामगोपाल, रामसिंह, मास्टर ओमप्रकाश, प्रेम ठेकेदार, सुभाष, सुखबीर

और राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.