राष्ट्रीय आयुष मिशन संबंधी नीतिगत दस्तावेज के लिए अंतरराज्यीय बैठक शुक्रवार को भोपाल में
Udaipur Kiran Hindi July 11, 2025 02:42 AM

भोपाल,10 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय विभागीय सम्मेलन आयुष मंत्रालय, भारत सरकार अंतर्गत राष्ट्रीय आयुष मिशन संबंधी नीतिगत दस्तावेज के लिए अंतरराज्यीय बैठक शुक्रवार, 11 जुलाई को मध्य प्रदेश के नेतृत्व में भोपाल में आयोजित होगी। बैठक में केंद्रीय आयुष मंत्रालय के अधिकारियों के साथ संबंधित राज्य के आयुष विभाग के उच्च अधिकारी सहभागिता करेंगे।

आयुष विभाग के सूचना अधिकारी राजेश दाहिमा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि आयुष चिकित्सा को चिकित्सा की मुख्य धारा में लाकर आमजन को उच्च स्तरीय आयुष चिकित्सा प्रदान करना तथा आयुष विभाग की अधोसंरचना एवं उच्च गुणवत्तायुक्त मानव संसाधन उपलब्ध कराना इस बैठक का उद्देश्य है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन और राज्यों में क्षमता निर्माण National AYUSH Mission and Capacity Building in State के उपविषयों का चयन किया जाकर उपविषय संगठनात्मक संरचना की समीक्षा मानव संसाधन सुदृढ़ीकरण एवं क्षमता निर्माण सहित Organizational Structure Review, including HR Strengthening & Capacity Building के नोडल राज्य मध्यप्रदेश एवं सिक्किम हैं। वर्किंग ग्रुप के अन्य सदस्य राज्य बिहार, दिल्ली, गोवा एवं नागालैण्ड हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में 17 अप्रैल 2025 को आयोजित बैठक में नीति आयोग द्वारा राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में विचार विमर्श के लिए आगामी 6 शिखर सम्मेलन के 6 विषय का चयन किया गया है। चयनित विषयों में से एक विषय के रूप में राष्ट्रीय आयुष मिशन और राज्यों में क्षमता निर्माण National AYUSH Mission and Capacity Building in State का चयन किया गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.