2 साल पहले टाटा की सब कॉम्पैक्ट SUV पंच की टक्कर में लॉन्च की गई हुंडई एक्स्टर को इंडियन मार्केट में 2 साल पूरे हो गए हैं. एक्स्टर को खासतौर पर टाटा पंच को टक्कर देने के लिए उतारा गया था, क्योंकि सेगमेंट में ये सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था. लॉन्च होने के बाद हुंडई एक्स्टर पंच को कड़ी चुनौती देने में कामयाब रही. इसे खरीदारों ने इतना पसंद किया है कि 2 साल में इसकी 165,899 सेल हो गईं. हुंडई एक्स्टर को 10 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था. इसके अलावा हुंडई एक्स्टर की 6,490 यूनिट को इंडिया से बाहर भी एक्सपोर्ट कर चुकी है.
हुंडई की छोटी SUV एक्स्टर ने भारत में कंपनी की बिक्री को काफी मजबूती दी है और इससे हुंडई को देश की नंबर 2 पैसेंजर व्हीकल कंपनी बने रहने में मदद मिली है. Exter के लॉन्च के बाद बीते 24 महीनों में हुंडई ने भारत में कुल 8,04,554 SUVs बेची हैं. इनमें से अकेले Exter की बिक्री 1,65,899 यूनिट रही है, जो कंपनी की कुल SUV बिक्री का 21% हिस्सा है. हालांकि, इससे ज्यादा हिस्सेदारी हुंडई की दूसरी कॉम्पैक्ट SUV Venue की रही है जिसकी बिक्री 2,38,180 यूनिट (30%) रही, जबकि सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज SUV Creta रही जिसकी बिक्री 3,62,224 यूनिट (45%) रही.
13 महीने में बनाया था पहला रिकॉर्डExter ने अपना पहला बड़ा सेल्स रिकॉर्ड अगस्त 2024 में बनाया जब लॉन्च के 13 महीने बाद इसकी बिक्री 1 लाख यूनिट पहुंच गई, यह वही आंकड़ा है जिसे Venue ने 12 महीनों में छू लिया था. इसके बाद अप्रैल 2025 में Exter की कुल बिक्री 1.5 लाख यूनिट पार कर गई, जिसमें उसे कुल 21 महीने लगे. तुलना की जाए तो 0 से 1.5 लाख यूनिट की बिक्री तक पहुंचने में Exter को Kia Sonet जितना ही समय (21 महीने) लगा, लेकिन यह Maruti Fronx के 14 महीने और Tata Punch के 15 महीने से धीमा रहा.
हुंडई एक्स्टर की खूबियांहुंडई एक्स्टर की एक्स-शोरूम कीमत ₹6.21 लाख से ₹10.50 लाख तक है. रजिस्ट्रेशन, बीमा और अन्य खर्चों को मिलाकर ऑन-रोड कीमत ₹6.63 लाख से ₹11.88 लाख तक हो सकती है. हुंडई एक्सटर 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन से लैस है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक (AMT) दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है. इसका एक CNG वर्जन भी उपलब्ध है, जिसमें 1.2-लीटर बाई-फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. पेट्रोल में 19.2 से 19.4 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि CNG वर्जन का माइलेज 27.1 किमी/किलोग्राम है.