मराठी भाषा विवाद पर सवाल पूछने पर शिल्पा शेट्टी बोलीं- मी महाराष्ट्रा ची मुल्गी आहे...
Webdunia Hindi July 11, 2025 07:42 PM

महाराष्ट्र में इन दिनों हिंदी-मराठी भाषा का विवाद गरमाया हुआ है। इस मामले ने राजनीति तूल पकड़ा हुआ है। हमेशा अपने हर मुद्दे पर अपनी राय देने वाले सेलेब्स भी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते दिख रहे हैं। कोई भी फिल्मी सितारा इस पर ओपनियन नहीं देना चाहता।

बीते दिनों फिल्म 'केडी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर शिल्पा शेट्टी से मराठी भाषा विवाद को लेकर सवाल किया गया। इस पर शिल्पा कुछ भी कहने से बचती दिखीं। वहीं संजय दत्त ने कहा कि उन्हें सवाल ही समझ नहीं आया।

जब शिल्पा शेट्टी से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि किसी भाषा को सीखने के लिए जबरदस्ती की जानी चाहिए? इस पर पहले तो शिल्पा ने टाल दिया और फिर बोलीं इसका जवाब संजू बाबा देंगे। वहीं संजय दत्त ने कहा, 'पहले तो मैं समझा नहीं कि आप क्या बोलना चाह रहे हो। जरा स्पष्ट बातों में बता सकें कि आप क्या चाहते हैं?'

इसके बाद शिल्पा ने कहा, 'मी महाराष्ट्रा ची मुल्गी आहे। आज हमलोग बात कर रहे हैं केडीके बारे। तो केडी से हटके अभी आप किसी विवाद में जाना चाहते हैं तो हम उसकों बढ़ावा नहीं देंगे। यह फिल्म पहले से ही एक मल्टी-लिंगुअल है, इसको हम मराठी में भी डब कर सकते हैं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.