CBSE 10th Compartment Result 2025: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, ऐसे करें चेक
TV9 Bharatvarsh August 05, 2025 07:42 PM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आज 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी किए जा सकते हैं, जिसे स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं. सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई से 22 जुलाई तक किया गया था.

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज 10वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट किसी भी समय जारी किया जा सकता है. हालांकि सीबीएसई ने इस संबंध में कोई आधिकारिक डेट नहीं साझा की है. इसे पहले 1 अगस्त को 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम के नतीजे जारी किए गए थे. वहीं 2024 में 12वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट 2 अगस्त और 10वीं का 5 अगस्त को घोषित किया गया था. वहीं 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्र 18 अगस्त से 19 से तक आवेदन कर सकते हैं.

CBSE 10th Compartment Result 2025 How to Check: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

सीबीएसई ने 2022 और 2023 में 10वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट क्रमश 9 सितंबर और 4 अगस्त को घोषित किए गए थे. कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए वेरिफिकेशन और पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी. 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन इस साल 15 फरवरी से 18 मार्च तक किया गया था. एग्जाम में कुल 24.12 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा पेन-पेपर मोड में हुई थी. नतीजे 13 मई को घोषित किए गए थे. एग्जाम में कुल 22,21,636 स्टूडेंट्स सफल हुए थे.

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट कुल 93.66 फीसदी इस साल दर्ज किया गया था. वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – छात्र इन खबरों से करें स्कूल असेंबली की शुरुआत, पढ़ें ये टाॅप न्यूज

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.